दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में क्या है खास ?, जानिये कैसे लें इस योजना का लाभ ? - Delhi Budget 2024

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: क्या है मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना. किन महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ. इसका राजनीतिक पहलू क्या है. जानने के लिए पढ़िए ईटीवी भारत का एक्सप्लेनर.....

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 7:06 PM IST

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में क्या है खास ?, जानिये कैसे लें इस योजना का लाभ ?

नई दिल्ली:दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने चुनावी साल में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana) की घोषणा करते हुए वित्त वर्ष 2024-25 से 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने की बात कही है. इस योजना के तहत पार्टी ने दिल्ली की महिला मतदाताओं को साधने का प्रयास किया है. दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. जानते हैं कि इस योजना का लाभ महिलाएं कैसे उठा सकेंगी.

सवाल: क्या है मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना?
जवाब: दिल्ली सरकार ने आगामी वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में मुख्यमंत्री मिला सम्मान योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर माह एक-एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना

सवालः कौन महिलाएं होंगी पात्र?
जवाब: मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिला को दिल्ली का वोटर होना जरूरी है. महिला सरकारी नौकरी में न हो और इनकम टैक्स के दायरे में नहीं होनी चाहिए. महिला को पहले से कोई पेंशन न मिल रही हो.

सवालः कब और कैसे मिलेगा लाभ?
जवाब: अभी इस योजना को लागू होने में समय लग सकता है. पहले इस योजना को कैबिनेट में पास करना होगा. इसके बाद उपराज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को लागू किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिला को आवेदन करना होगा. जिसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक की प्रतिलिपी और एक शपथपत्र देना होगा कि वह किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रही हैं. इनकम टैक्स के दायरे से बाहर हैं और वह सरकारी नौकरी में नहीं हैं. इसके बाद हर माह एक हजार रुपये खाते में आएंगे. योजना के लागू होने पर ही सरकार द्वारा तय किया जाएगा कि फार्म कहां से मिलेगा और कहां जमा करना होगा.

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

सवाल: दिल्ली में लगभग कितनी महिलाओं को योजना का लाभ मिल सकता है?
जवाब: वर्तमान में दिल्ली में 67,30,371 महिला मतदाताएं है. इनमें से सरकारी नौकरी करने वाली, इनकम टैक्स के दायरे में आने वाली, किसी पेंशन का पहले से लाभ ले रही महिलाओं को निकाल दिया जाए तो करीब 50 लाख महिला मतदाताओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत हर माह एक-एक हजार रुपये मिलेंगे.

सवाल: क्या वोटर आईडी कार्ड बनवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं?
जवाब: ऐसी महिलाएं जो दिल्ली में रहती हैं और दिल्ली के पते पर उनका आधार कार्ड है. तो ऐसी महिलाएं अपना वोटर आईडी कार्ड आनलाइन बनवा सकती हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत आवेदन कर लाभ ले सकेंगी. आने वाले दिनों में इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला मतदाओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. दरअसल बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों की महिलाएं दिल्ली में रहती हैं. लेकिन उनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है.

सवाल: क्या यह योजना राजनीतिक लाभ ले लिए लाई गई है ?
जवाब: वर्तमान में दिल्ली में 79,86,572 पुरुष मतदाता और 67,30,371 महिला मतदाताएं है. पिछले विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो 62.62 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया था. वहीं, 62.59 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था. इससे जाहिर है कि महिलाएं मतदान में पुरुषों से कहीं पीछे नहीं हैं. यदि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार इन महिला मतदाताओं को साधने में सफल होती है तो आगामी चुनावों में इसका लाभ मिलेगा.

सवाल: दिल्ली सरकार की और कौन से योजना से महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा?
जवाब: दिल्ली सरकार ने बिजली, पानी, चिकित्सा और शिक्षा को फ्री कर रखा है, जिसका महिला समेत अन्य लोगों को फायदा मिल रहा है. दिल्ली सरकार की महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त सफर की योजना से महिलाओं को बड़ी राहत मिल रही है. दिल्ली में रोजाना करीब 41 लाख यात्री बसों में सफर करते हैं. इनमें से करीब 11 लाख महिलाएं रोजाना बसों में मुफ्त सफर करती हैं. अभी दिल्ली में 7,582 बसें दिल्ली की सड़कों पर चल रही हैं. आने वाले दिनों में 10,840 बसें चलाए जाने का लक्ष्य हैं, जिनमें करीब 8 हजार इलेक्ट्रिक बसें और अन्य सीएनजी बसें होंगी.

मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर पोस्ट कर खुशी जताई: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X (ट्वीटर) पर पोस्ट कर खुशी जताई है. अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि,"कल से मुझे मेरी दिल्ली की माताओं और बहनों के ढेरों फ़ोन आ रहे हैं. खूब आशीर्वाद दे रहीं हैं और पूछ रहीं हैं कि महिला सम्मान योजना में कैसे रजिस्टर करना है. वहीं भाजपा और एलजी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि मेरे विरोधियों ने तो मुझे कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी पर आपका आशीर्वाद उनके सभी षड्यंत्रों को असफल कर रहा है. जल्द ही इस योजना का रजिस्ट्रेशन भी चालू करेंगे. अगले महीने चुनाव हैं. इस चुनाव में मेरे हाथ मजबूत करें ताकी आपका भाई व बेटा आपकी खूब सेवा कर सके."

Last Updated : Mar 5, 2024, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details