बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नरेंद्र मोदी देश दुनिया घूम रहे लेकिन मणिपुर जाने के लिए फुरसत नहीं', दरभंगा में मुकेश सहनी - Mukesh Sahni On PM Modi - MUKESH SAHNI ON PM MODI

Mukesh Sahni On PM Modi: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें देश दुनियां घूमने के लिए समय लेकिन मणिपुर जाने के लिए समय नहीं है. मुकेश सहनी दरभंगा में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा में मुकेश सहनी
दरभंगा में मुकेश सहनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 10:57 PM IST

दरभंगा में मुकेश सहनी (Etv Bharat)

दरभंगा:विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी सभा पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश घूम रहे हैं लेकिन अपने बगल में मणिपुर नहीं गए. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जब से घटना हुई है उसके बाद देश दुनिया घूम लिए हैं लेकिन मणिपुर नहीं गए. मुकेश सहनी ने सवाल किया कि क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है? उन्होंने कहा कि जहां जनता का विरोध फेस करना पड़ता है वहां मोदी जी नहीं जाते हैं.

"पूरा देश घूम रहे हैं लेकिन बगल में मणिपुर नहीं गए. क्या वह हमारे देश का हिस्सा नहीं है? मणिपुर में घटना के बाद पूरा देश दुनियां घूम चुके हैं लेकिन वहां के लिए समय नहीं है. ये प्रधानमंत्री का डबल स्टैंडर्ड है. 10 साल हो गए हमारे प्रधानमंत्री ने एक भी प्रेस कांफ्रेस नहीं किया है. 2014 और 2019 में बिहार में जीते लेकिन एक दिन भी पीएम बिहार में आकर विश्राम नहीं किए. आते हैं और भाषण देकर चले जाते हैं."-मुकेश सहनी, सुप्रीमो, वीआईपी

10 साल से एक भी प्रेस कांफ्रेंस नहींः मुकेश सहनी दरभंगा में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने ने कहा कि पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री मन की बात कर रहे है लेकिन आज तक प्रेस कांफ्रेंस नहीं किए. उन्हें पत्रकारों के सवाल का जवाब देना चाहिए. 2014 में 32 तथा 2019 में 39 सीट जीतने के बाद क्या बिहार में एक रोज भी रात्रि विश्राम किए हैं. कभी भी उन्होंने बिहार का विकास करना, फैक्ट्री लगाना, बेरोजगारी दूर करने जैसी समस्या पर बात तक नहीं की.

बिहार में एक रात गुजारे पीएम मोदीः उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गुजरात जाते हैं तो वहां पांच-पांच दिन रात्रि विश्राम करते हैं क्योंकि वह आपका अपना प्रदेश हैं. बिहार को आप अपना प्रदेश नहीं मानते. इसलिए प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि बिहार का तरक्की हो. अगर बिहार की तरक्की हो गई तो यहां का मजदूर गुजरात नहीं जाएगा. इसलिए बिहार का विकास नहीं होने देना चाह रहे हैं.

4 जून के बाद आएगा परिवर्तनः मुकेश सहनी ने आरोप लगाया है कि बिहार के लोगों को ईडी-सीबीआई का नोटिस देकर परेशान करना है. इनका भी अंत होगा. मुकेश सहनी ने कहा कि देश की जनता देख रही है. आज मोदी खुद को भगवान मान रहे हैं. देश के लोग इस बार सही निर्णय ले रहे हैं और 4 जून के बाद परिवर्तन आ जाएगा.

यह भी पढ़ेंः'अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो खेद प्रकट करते हैं, PM को लेकर मैंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया'- मुकेश सहनी - Mukesh Sahani on PM Modi

ABOUT THE AUTHOR

...view details