दरभंगा:विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी सभा पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश घूम रहे हैं लेकिन अपने बगल में मणिपुर नहीं गए. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जब से घटना हुई है उसके बाद देश दुनिया घूम लिए हैं लेकिन मणिपुर नहीं गए. मुकेश सहनी ने सवाल किया कि क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है? उन्होंने कहा कि जहां जनता का विरोध फेस करना पड़ता है वहां मोदी जी नहीं जाते हैं.
"पूरा देश घूम रहे हैं लेकिन बगल में मणिपुर नहीं गए. क्या वह हमारे देश का हिस्सा नहीं है? मणिपुर में घटना के बाद पूरा देश दुनियां घूम चुके हैं लेकिन वहां के लिए समय नहीं है. ये प्रधानमंत्री का डबल स्टैंडर्ड है. 10 साल हो गए हमारे प्रधानमंत्री ने एक भी प्रेस कांफ्रेस नहीं किया है. 2014 और 2019 में बिहार में जीते लेकिन एक दिन भी पीएम बिहार में आकर विश्राम नहीं किए. आते हैं और भाषण देकर चले जाते हैं."-मुकेश सहनी, सुप्रीमो, वीआईपी
10 साल से एक भी प्रेस कांफ्रेंस नहींः मुकेश सहनी दरभंगा में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने ने कहा कि पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री मन की बात कर रहे है लेकिन आज तक प्रेस कांफ्रेंस नहीं किए. उन्हें पत्रकारों के सवाल का जवाब देना चाहिए. 2014 में 32 तथा 2019 में 39 सीट जीतने के बाद क्या बिहार में एक रोज भी रात्रि विश्राम किए हैं. कभी भी उन्होंने बिहार का विकास करना, फैक्ट्री लगाना, बेरोजगारी दूर करने जैसी समस्या पर बात तक नहीं की.