इंदौर।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा लगातार विभिन्न शासकीय विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं. आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में करीब 850 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उम्मीदवार 29 सितंबर तक विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं 1 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. साथ ही आवेदन की मूल प्रति 4 अक्टूबर तक उम्मीदवार को आयोग के कार्यालय में जमा करनी होगी.
3 माह के कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होंगी नियुक्तियां
आयोग द्वारा नोटिफिकेशन के आधार पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर 90 दिनों के कांट्रेक्ट बेस पर ये भर्तियां की जा रही हैं. ये भर्ती मेडिकल ऑफिसर के रूप में की जाएगी. नोटिफिकेशन का आधार पर अनारक्षित श्रेणी में 151, अनुसूचित जनजाति के 421, अनुसूचित जाति के 90 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 151, ईडब्ल्यूएस कमजोर वर्ग के 82 पद निर्धारित किए गए हैं. ये सभी नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जा रही हैं. दस्तावेज सत्यापन के आधार पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी. आवेदकों के पास मेडिकल संबंधित डिग्री होना अनिवार्य है.
ALSO READ : |