मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC ने इस विभाग के लिए निकाली बंपर भर्ती, यहां देखें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया - MPPSC BUMPER RECRUITMENTS

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं. आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न विभागों में करीब 850 से अधिक पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी. यहां जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया.

MPPSC BUMPER RECRUITMENTS
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग करेगा बंपर भर्ती (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 3:20 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा लगातार विभिन्न शासकीय विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं. आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में करीब 850 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उम्मीदवार 29 सितंबर तक विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं 1 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. साथ ही आवेदन की मूल प्रति 4 अक्टूबर तक उम्मीदवार को आयोग के कार्यालय में जमा करनी होगी.

3 माह के कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होंगी नियुक्तियां

आयोग द्वारा नोटिफिकेशन के आधार पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर 90 दिनों के कांट्रेक्ट बेस पर ये भर्तियां की जा रही हैं. ये भर्ती मेडिकल ऑफिसर के रूप में की जाएगी. नोटिफिकेशन का आधार पर अनारक्षित श्रेणी में 151, अनुसूचित जनजाति के 421, अनुसूचित जाति के 90 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 151, ईडब्ल्यूएस कमजोर वर्ग के 82 पद निर्धारित किए गए हैं. ये सभी नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जा रही हैं. दस्तावेज सत्यापन के आधार पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी. आवेदकों के पास मेडिकल संबंधित डिग्री होना अनिवार्य है.

ALSO READ :

मध्य प्रदेश में ब्लॉक फेलो के लिए स्पेशल भर्तियां, 22 जिलों के लोगों के लिए नौकरी ही नौकरी

MP हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले EWS अभ्यर्थियों को दी राहत, डेढ़ माह में होंगी नियुक्तियां

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल भी जारी

आयोग द्वारा अन्य परीक्षा को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आयोग के नोटिफिकेशन के आधार पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल भी जारी किया गया है. ये परीक्षा 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही इसके प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details