ETV Bharat / state

मुरैना में युवक के गले में कैसे लगी गोली? मौत के बाद साथी युवक संदेह के घेरे में - MORENA JAURA YOUTH SHOT DEAD

मुरैना के जौरा में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि साथियों में विवाद के बाद वारदात.

morena Jaura Youth shot dead
घटनास्थल पर मौजूद मुरैना पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 3:20 PM IST

मुरैना : मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पगारा रोड पर बुधवार देर रात एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. घायल अवस्था में पुलिस युवक को जौरा से मुरैना अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मृतक के साथ कुछ और लोग थे और आपस में विवाद हुआ. वहीं परिजन पुलिस पर ही सवाल उठा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी. इस मामले को लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश व्याप्त है.

पुलिस बोली- पहली नजर में मामला मर्डर का

मामले के अनुसार नेमी पुत्र फूल सिंह गुर्जर (35 वर्ष) निवासी डंडा खिरक थाना घाटीगांव जिला ग्वालियर बुधवार देर रात पगारा रोड पर ट्रैक्टर से एक व्यक्ति के साथ जा रहा था. इसी दौरान उसके गले में गोली लगी और वह घायल अवस्था में पुलिस को मिला. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है, लेकिन हत्या किसने की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. जो ट्रैक्टर मौके से बरामद हुआ है, वह चोरी का बताया जा रहा है.

मुरैना में युवक की गोली मारकर हत्या (ETV BHARAT)
morena Jaura Youth shot dead
मुरैना के जौरा में युवक की गोली लगने से मौत (ETV BHARAT)

मृतक के साथी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इस मामले को लेकर नया मोड़ उस समय आ गया जब भारत गुर्जर नाम का युवक शव गृह पहुंचा. उसने बताया "ट्रैक्टर ₹80 हजार में खरीदा था. कल ही ट्रैक्टर लेकर जोरा से आए थे. उस समय उसके साथ नेमी के अलावा, धर्मेंद्र और हमारे चाचा थे. नेमी और मैं ट्रैक्टर पर थे. हम आगे चल रहे थे. मोटरसाइकिल पर चल रहे चाचा ने कहा तुम आगे चलो, मैं पीछे आ रहा हूं. आगे पुलिस मिली. हमें हाउसिंग बोर्ड पर कम से कम 40 पुलिस के जवान खड़े मिले. पुलिस दो लोगों को पकड़े हुए थी. पुलिस ने हमें भी रोका. पुलिस वालों ने उसे आगे निकलने के लिए बोला. इस दौरान नेमी को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने क्या किया है. नेमी के साथ क्या हुआ, उसे पता नहीं."

morena Jaura Youth shot dead
मुरैना में हत्या के बाद मोर्चरी हाउस में जमा लोग (ETV BHARAT)
morena Jaura Youth shot dead
युवक की मौत के बाद रिश्तेदारों की भीड़ लग गई (ETV BHARAT)
morena Jaura Youth shot dead
युवक की हत्या के मामले में जांच करती पुलिस (ETV BHARAT)

पुलिस बोली- युवक घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली

इस मामले में ASP गोपाल सिंह धाकड़ का कहना है "पुलिस गश्त कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है. युवक को जिला अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मृत्यु हो गई." वहीं, जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह ने बताया "रोड पर एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली थी. उसे मुरैना रेफर कर दिया गया था. वहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. ऐसा पता चला है कि कुछ लोग और भी थे और उनमें विवाद हुआ है, जो ट्रैक्टर मिला है, वह चोरी का बताया जा रहा है.ठ

मुरैना : मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पगारा रोड पर बुधवार देर रात एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. घायल अवस्था में पुलिस युवक को जौरा से मुरैना अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मृतक के साथ कुछ और लोग थे और आपस में विवाद हुआ. वहीं परिजन पुलिस पर ही सवाल उठा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी. इस मामले को लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश व्याप्त है.

पुलिस बोली- पहली नजर में मामला मर्डर का

मामले के अनुसार नेमी पुत्र फूल सिंह गुर्जर (35 वर्ष) निवासी डंडा खिरक थाना घाटीगांव जिला ग्वालियर बुधवार देर रात पगारा रोड पर ट्रैक्टर से एक व्यक्ति के साथ जा रहा था. इसी दौरान उसके गले में गोली लगी और वह घायल अवस्था में पुलिस को मिला. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है, लेकिन हत्या किसने की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. जो ट्रैक्टर मौके से बरामद हुआ है, वह चोरी का बताया जा रहा है.

मुरैना में युवक की गोली मारकर हत्या (ETV BHARAT)
morena Jaura Youth shot dead
मुरैना के जौरा में युवक की गोली लगने से मौत (ETV BHARAT)

मृतक के साथी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इस मामले को लेकर नया मोड़ उस समय आ गया जब भारत गुर्जर नाम का युवक शव गृह पहुंचा. उसने बताया "ट्रैक्टर ₹80 हजार में खरीदा था. कल ही ट्रैक्टर लेकर जोरा से आए थे. उस समय उसके साथ नेमी के अलावा, धर्मेंद्र और हमारे चाचा थे. नेमी और मैं ट्रैक्टर पर थे. हम आगे चल रहे थे. मोटरसाइकिल पर चल रहे चाचा ने कहा तुम आगे चलो, मैं पीछे आ रहा हूं. आगे पुलिस मिली. हमें हाउसिंग बोर्ड पर कम से कम 40 पुलिस के जवान खड़े मिले. पुलिस दो लोगों को पकड़े हुए थी. पुलिस ने हमें भी रोका. पुलिस वालों ने उसे आगे निकलने के लिए बोला. इस दौरान नेमी को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने क्या किया है. नेमी के साथ क्या हुआ, उसे पता नहीं."

morena Jaura Youth shot dead
मुरैना में हत्या के बाद मोर्चरी हाउस में जमा लोग (ETV BHARAT)
morena Jaura Youth shot dead
युवक की मौत के बाद रिश्तेदारों की भीड़ लग गई (ETV BHARAT)
morena Jaura Youth shot dead
युवक की हत्या के मामले में जांच करती पुलिस (ETV BHARAT)

पुलिस बोली- युवक घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली

इस मामले में ASP गोपाल सिंह धाकड़ का कहना है "पुलिस गश्त कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है. युवक को जिला अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मृत्यु हो गई." वहीं, जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह ने बताया "रोड पर एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली थी. उसे मुरैना रेफर कर दिया गया था. वहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. ऐसा पता चला है कि कुछ लोग और भी थे और उनमें विवाद हुआ है, जो ट्रैक्टर मिला है, वह चोरी का बताया जा रहा है.ठ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.