इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी ने लोकसभा चुनाव के चलते राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तारीख में बदलाव कर दिया है. आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि 28 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 23 जून को होगी. इधर लोक सेवा आयोग ने जनवरी 2024 के बाद आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में करीब 40% तक बदलाव भी किया है.
अब 23 जून को होगी प्रारंभिक परीक्षा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शासकीय विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तारीख में बदलाव किया गया है. आयोग द्वारा बताया गया कि लोकसभा चुनाव के कारण 28 अप्रैल को होने वाली परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा के लिए 12 जून से आयोग द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.
वेबसाइट पर जारी किया नोटिफिकेशन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंच भाई के अनुसार "आयोग द्वारा तारीख में परिवर्तन की सूचना नोटिफिकेशन के साथ जारी की गई है. लोकसभा चुनाव के कारण तारीखों में परिवर्तन किया गया है. वर्तमान में करीब 110 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. पदों की संख्या आने वाले समय में बढ़ने की उम्मीद भी है".