मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख में बदलाव, अब 28 अप्रैल की जगह इस दिन होगी परीक्षा - MPPSC Change preliminary exam date

MPPSC Change Preliminary Exam Date : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी ने लोकसभा चुनाव के चलते प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तारीख में बदलाव कर दिया है. 28 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 23 जून को होगी. आयोग ने सभी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में 40 प्रतिशत तक बदलाव भी किया है.

MPPSC 2024 Change preliminary exam date
एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा अब 28 अप्रैल की जगह 23 जून को होगी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 9:51 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 10:59 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी ने लोकसभा चुनाव के चलते राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तारीख में बदलाव कर दिया है. आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि 28 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 23 जून को होगी. इधर लोक सेवा आयोग ने जनवरी 2024 के बाद आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में करीब 40% तक बदलाव भी किया है.

अब 23 जून को होगी प्रारंभिक परीक्षा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शासकीय विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तारीख में बदलाव किया गया है. आयोग द्वारा बताया गया कि लोकसभा चुनाव के कारण 28 अप्रैल को होने वाली परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा के लिए 12 जून से आयोग द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.

वेबसाइट पर जारी किया नोटिफिकेशन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंच भाई के अनुसार "आयोग द्वारा तारीख में परिवर्तन की सूचना नोटिफिकेशन के साथ जारी की गई है. लोकसभा चुनाव के कारण तारीखों में परिवर्तन किया गया है. वर्तमान में करीब 110 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. पदों की संख्या आने वाले समय में बढ़ने की उम्मीद भी है".

40 प्रतिशत तक बदला पाठ्यक्रम

लोक सेवा आयोग द्वारा जनवरी 2024 के बाद आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है. आयोग द्वारा पाठ्यक्रम में किये गए बदलाव को लेकर वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है. हालांकि आयोग द्वारा पहले ही अभ्यर्थियों को बता दिया गया था कि आयोग द्वारा पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है, यह बदलाव करीब 40% तक किया गया है.

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश में OBC आरक्षण का पेच, युवक तीन बार MPPSC में पास, फिर भी नहीं मिली नौकरी
MPPSC से चयनित अफसरों की शंकाओं का सीएम ने किया समाधान, देखें- संवाद के दौरान सवाल व जवाब

'नई शिक्षा नीति के हिसाब से बदला पाठ्यक्रम'

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंच भाई ने बताया कि "आयोग द्वारा परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है. इसमें मुख्य तौर पर नई शिक्षा नीति और भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया गया है. वही जनजाति से जुड़ी महत्तवपूर्ण जानकारी को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. आयोग द्वारा पाठ्यक्रम में जारी किए गए बदलाव को पूर्व में ही लागू कर दिया गया था. जिसके चलते छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय भी मिला है".

Last Updated : Mar 20, 2024, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details