भोपाल : आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया, '' मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर के बाद एक बार फिर मध्य भारत की ओर शिफ्ट हो रही है. वर्तमान में ट्रफ लाइन राजस्थान के फलौदी, वनस्थली से होती हुई मध्यप्रदेश के शिवपुरी, सीधी होते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल तक जा रही है और यहां निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस ट्रफ लाइन की वजह से मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. 16 से 18 अगस्त तक मध्यम और 19 अगस्त के बाद भारी बारिश की संभावना बन रही है, जो 22 अगस्त तक जारी रहेगी.''
19 अगस्त से बन रहा लो प्रेशर एरिया
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बना निम्न दबाव का क्षेत्र आने वाले दिनों में तीव्र होगा, जिससे पूर्वी और मध्य भारत में तेज बारिश होगी. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से और ओड़िशा में देखने को मिलेगा. बात करें मध्यप्रदेश की शुक्रवार को नीमच और मंदसौर में तेज बारिश शुरू हो गई है. वहीं जबलपुर, भोपाल, इंदौर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. 19 अगस्त को लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है.
आज इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. शुक्रवार को नरसिंहपुर, पांढुर्णा, रायसेन, शहडोल, उमरिया, सीधी, गुना, शिवपुरी, सागर, विदिशा और कटनी में तेज बारिश की संभावना जताई थी. वहीं शुक्रवार शाम तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है.