जबलपुर में युवक ने किया सुसाइड, पैसे खर्च हो जाने से था परेशान, दीवार पर लिखा सुसाइड नोट - Jabalpur suicide news
MP Suicide News: जबलपुर में एक युवक ने इतनी सी बात पर सुसाइड कर लिया, कि उसने 885 रुपए खर्च कर दिए थे. यह बात युवक को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
जबलपुर।जिले में एक युवक ने मां द्वारा दिए गए कुछ पैसे खर्च हो जाने के चलते सुसाइड कर लिया. युवक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा और माफी मांगी. उसने लिखा " भाई माफ कर देना मैंने मां के 885 रुपए खर्च कर दिए और आत्महत्या कर ली. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
885 रुपए खर्च होने पर कर लिया सुसाइड
दरअसल, जबलपुर में एक युवक ने महज 885 रुपए खर्च हो जाने की ग्लानि में आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने के पहले युवक ने दीवार पर भाई के लिए माफीनामा भी लिखा था. जानकारी के मुताबिक गोराबाजार थाना अंतर्गत कजरवारा में रहने वाला 21 वर्षीय आकाश चौधरी शराब पीने का आदी था. गुरुवार की शाम आकाश अपनी मां से कुछ पैसे लेकर निकला था. जो देर रात तक वापस नहीं आया. आकाश अक्सर अपने घर से बिना बताए चला जाता था और फिर वापस भी आ जाता था, इसलिए परिजनों को उनके जाने से कोई चिंता नहीं हुई. शुक्रवार की दोपहर आकाश घर वापस लौटा और अपने कमरे में चला गया.
दीवार पर कोयले से लिखा सुसाइड
दीवार पर कोयले से लिखा सुसाइड नोट
जब उसके पिता खाना खाने के लिए दोपहर में वापस आए तो आकाश के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद उन्हें आकाश की चिंता हुई. इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया. काफी आवाज लगाने के बाद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो डायल 100 को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो आकाश सुसाइड कर चुका था. वहीं कमरे में खून भी पड़ा था, जिससे ऐसा लग रहा था कि आकाश ने आत्महत्या से पहले भी खुद को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था. कमरे की एक दीवार पर कोयले से लिखा था " भाई माफ कर देना, मां से मैने 885 रुपए लिए थे और खर्च कर दिए". बहरहाल इस घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है.
वहीं पूरे मामले में गोराबाजार थाना प्रभारी लवकेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शन का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं घटनास्थल से खून के धब्बे और एक टूटा हुआ मोबाइल मिला है. जिसे भी जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही पूरे मामले की विस्तृत जांच भी की जा रही है.