उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह के राहुल गांधी में आग न होने के बयान पर सांसद प्रमोद तिवारी का पलटवार - Pramod Tiwari NEWS - PRAMOD TIWARI NEWS

कांग्रेस नेता राहुल गांधी में आग न होने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में उपनेता सदन प्रमोद तिवारी ने जवाब दिया है.

सांसद प्रमोद तिवारी
सांसद प्रमोद तिवारी (फोटों क्रेडिट: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 7:03 PM IST

प्रयागराज: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी में आग न होने के बयान पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अंदर नफरत फैलाने की आग नहीं है. इसीलिए बीजेपी वाले ऐसा बयान देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि लोकसभा के दो चरणों के चुनाव में कांग्रेस की हवा और लहर थी, जो तीसरे चरण में आंधी बन जाएगी.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी कहा कि भाजपा की तरह हमारे अंदर विनाश की आग और तपिश नहीं है. राहुल गांधी के पास निर्माण की आग है. प्यार मोहब्बत की आग है और वह आग हिंदुस्तान के साथ ही पूरी दुनिया ने देखा है. राहुल गांधी ने कन्या कुमारी से लेकर कश्मीर तक अपने कदमों से चलकर नाप दिया है, जो साबित करता है कि राहुल गांधी हर जगह मोहब्बत का संदेश देते हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा को यह आग दिखाई नहीं देती है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब तक नफरत ना हो और विनाश की आग ना हो तब तक भाजपा को वह आग दिखाई नहीं देती है. जब तक घर और बस्तियां ना जलें बीजेपी को आग नजर ही नहीं आती है.

राजनाथ सिंह के पीओके के बयान पर पलटवार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पीओके को लेकर दिए गए बयान पर जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि केंद्र में रही सरकारों के अपने विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाने की परंपरा रही है, लेकिन भाजपा महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के कर्ज माफी और समर्थन मूल्य जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से नाकाम रही है. इसी कारण सरकार इन मुद्दों पर नहीं बोल रही है, बल्कि पीओके पर बयानबाजी कर रही है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर स्वतंत्र नहीं है, लेकिन एक न एक दिन उसे भारत के साथ मिलाना होगा. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.

BJP से ज्यादा सीट जीतने का दावा
प्रमोद तिवारी ने अमेठी समेत पूरे यूपी में भाजपा से ज्यादा कांग्रेस की सीटें जीतने का दावा किया है. इसके साथ ही अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को भाजपा द्वारा कमजोर प्रत्याशी बताए जाने और उनके नामांकन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के न शामिल होने के आरोपों पर भी प्रमोद तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि किशोरी लाल शर्मा चार दशकों से कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर अमेठी में काम कर रहे थे. उनके नामांकन में मैं खुद मौजूद था. प्रियंका गांधी वाड्रा ने वहां जनसभा को संबोधित किया था. किशोरी लाल शर्मा अमेठी के एक एक कार्यकर्ता से परिचित है और वह कांग्रेस की ओर से सशक्त उम्मीदवार हैं और अमेठी सीट पर वो स्मृति ईरानी को हराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details