भोपाल : मध्यप्रदेश का अगला डीजीपी कौन होगा, इसका फैसला आज दिल्ली में होने वाली चयन समिति की बैठक में होगा. यूपीएससी के चेयरमैन की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मध्यप्रदेश से भेजे गए 9 आईपीएस अधिकारियों में से तीन नामों का पैनल बनाया जाएगा. इन तीन नामों से एक पर डीजीपी पद के लिए फैसला किया जाएगा. सीनियरटी के हिसाब से 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी और डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना और 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय शर्मा का नाम तय माना जा रहा है.
24 नवंबर के पहले तय होगा नए डीजीपी का नाम
मध्यप्रदेश के मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. उनके रिटायरमेंट के पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 28 से 30 नवंबर के बीच डीजी-आईजी कांफ्रेंस होने जा रही है. इस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे. सुधीर सक्सेना का रिटायरमेंट कांफ्रेंस के अंतिम दिन है, इसलिए माना जा रहा है कि कांफ्रेंस में उनके स्थान पर पुलिस मुख्यालय के ओएसडी प्रदेश की तरफ से शामिल हो सकते हैं. दरअसल, रिटायरमेंट के दिन डीजीपी को विदाई पार्टी दी जाती है. माना जा रहा है कि विदेश यात्रा पर रवाना होने के पहले मुख्यमंत्री तीन अधिकारियों के पैनल में से डीजीपी पद के लिए किसी एक पर अपनी मुहर लगा सकते हैं.