Madhya Pradesh Patwari Jobs: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट मिलने के बाद फरवरी से चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती जारी है. 24 फरवरी को शुरू हुई पहली काउंसलिंग के बाद मार्च में दूसरी काउंसलिंग का आयोजन किया गया था, इसके बाद लोकसभा चुनावों की वजह से पटवारी भर्ती की तीसरी काउंसलिंग में देरी हुई. वहीं अब 28 अक्टूबर को तीसरे चरण की काउंसलिग होगी, जिसके अंतर्गत अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है. विभाग द्वारा जारी इस तीसरी मेरिट लिस्ट में 1100 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है.
ऐसा है एमपी पटवारी भर्ती का शेड्यूल
गौरतलब है कि 24 फरवरी को पटवारी भर्ती के पहले राउंड की काउंसलिंग पूरी कर ली गई थी. इसके बाद 9 मार्च को दूसरे राउंड की काउंसलिंग आयोजित की गई. वहीं अब 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच पटवारी भर्ती के तीसरे चरण के अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स अपलोड होने की समय सीमा है. इसके बाद 19 अक्टूबर को चयन समिति द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाएगा. वहीं दस्तावेज स्तयापन के बाद 28 अक्टूबर को पटवारी भर्ती के तीसरे राउंड की काउंसलिग होगी.
Read more - |