बैतूल: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. जमीन के विवाद में मौसेरे भाई की 55 हजार रुपए देकर हत्या करवाने का आरोप है. हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया. जहां ट्रेन गुजरने से शव कट गया. पुलिस ने हत्या के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पिता के नहीं आने पर बेटी ने की शिकायत
पुलिस के मुताबिक ग्राम उमरवानी के रहने वाले रतन बरकड़े की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनकी बेटी ने 19 दिसंबर को दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा कि खेत में फसल की सिंचाई करने के लिए गए थे. घर वापस नहीं आने पर खेत में तलाश किया तो खून और जूते के निशान दिखाई दिए.
धारदार हथियार से हमले
पुलिस की शुरुआती जांच में घोड़ाडोंगरी के करीब खकरा कोयलारी रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. परिजनों ने शव की पहचान रतन बरकडे के रूप में की. पोस्टमार्टम में मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
साड़ू के साथ रचा था साजिश
पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ. गुलाब (30) नामक आरोपी ने कहा कि उसका मौसेरा भाई मृतक रतन से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. साड़ू आकाश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचे थे.
- इंस्टाग्राम पर युवक से की दोस्ती, फिरौती के लिए दोस्त के घर बुलाया और तकिये से मुंह दबाकर कर दी हत्या
- टॉयलेट के लिए जंगल में रुकवाई गाड़ी और करा दिया पति का मर्डर, सिंगरौली में कलयुगी पत्नी की करतूत
मोटरसाइकिल से रेलवे ट्रेक पर फेका शव
इसके बाद दूधावानी के रहने वाले कमलेश और छोटू को रतन बरकड़े के हत्या की शुपारी 55 हजार रुपए में दे दी. सभी आरोपी रतन का खेत में इंतजार कर रहे थे, जैसे ही खेत में आया उसे अपने पास बुलाकर चाकू से हमले कर हत्या कर दिये. इसके बाद शव को मोटरसाइकिल से घोड़ाडोंगरी के खकरा कोयलारी के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.
एसपी निश्चल झारिया ने कहा, "हत्या के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मोटरसाइकिल, चाकू, खून समेत खून लगे कपड़े को जब्त कर लिया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया."