शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर 2 सालों तक लिव-इन में रहा. इस दौरान महिला गर्भवती हो गई, उसने एक बच्ची को जन्म दिया. हालांकि जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी एसटी और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
आरोप है कि टीला निवासी अरुण भार्गव ने एक महिला को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया. जिसके बाद दोनों लिव इन में रहने लगे. आरोपी ने टीला और शिवपुरी में लगभग 2 सालों तक महिला को रखा और उसके साथ यौन संबंध बनाया. इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म भी दिया. लेकिन जब महिला ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया.
आरोपी चल रहा था अंडरग्राउंड
पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ से की. मिली शिकायत पर डीएसपी अजाक्स अवनीत शर्मा ने इसकी गहनता से जांच की. जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया. केस की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार चल रहा था.
- आर्केस्ट्रा डांसर को घसीटकर ले गए जंगल में, 6 दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
- सजा मिलने के बाद अब कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यनारण पटेल सहित 14 कांग्रेसी बरी
कोलारस थाना के टीआई रवि चौहान ने कहा, " मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी को धर्मपुरा के जंगल में स्थित हनुमान मंदिर से गिरफ्तार किया है. आरोपी शादी का झांसा देकर महिला के साथ 2 सालों तक लिव-इन में रहा. जब महिला ने बच्चे को जन्म दिया तो आरोपी छोड़कर भाग गया."