भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है. सबसे पहले हिंदी का पेपर होगा. बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 9 से 11.30 बजे तक रहेगा. वहीं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी. 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का भी पहला प्रश्नपत्र हिंदी विषय का रहेगा. वहीं बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत दसवीं-बारहवीं परीक्षा में कापियों की सिलाई उखड़ी मिली, तो नकल की श्रेणी में रखा जाएगा. वहीं परीक्षा केंद्र के बाहर ईमानदारी की पेटी रखी जाएगी.
ईमानदारी की पेटी में डाल सकेंगे नकल
बता दें कि इस बार हाईस्कूल परीक्षा में 9,53,777 व हायर सेकेंडरी में 7,06,475 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा देने वाले छात्रों की कुल संख्या 16,60,252 रहेगी. मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए 3887 केंद्र बनाए हैं. परीक्षा केंद्रों पर नकल पर्ची रखने के लिए मंडल ने एक लोहे की पेटी रखने के लिए निर्देशित किया है, जिसका नाम ईमानदारी की पेटी रखा गया है. इस पेटी में छात्र अपनी ईमानदारी से कोई नकल सामग्री, जिसमें गाइड चिट सामग्री है, तो उसमें डाल सकते हैं. ईमानदारी की पेटी पर स्पष्ट रूप से लिखा जाएगा कि यह पेटी स्वेच्छा से नकल सामग्री परीक्षा कक्ष में प्रवेश लेने से पहले जमा करने के उद्देश्य से रखी गई है. इसके बाद अगर छात्र नकल सामग्री के साथ पकड़ा जाता है, तो उसके विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.
परीक्षा केंद्र में 8.55 पर वितरित किए जाएंगे प्रश्नपत्र
सुबह 6 से 7 बजे के बीच थानों से केंद्राध्यक्ष या सहायक केंद्राध्यक्ष और कलेक्टर के प्रतिनिधि के उपस्थिति में प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे. 7 बजे के बाद प्रतिनिधि प्रश्नपत्र का बाक्स लेकर थानों से निकलेंगे. 8.30 बजे तक प्रश्नपत्र लेकर कलेक्टर प्रतिनिधि और केंद्राध्यक्ष को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. 8.30 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचने के बाद प्रश्नपत्र की पेटी खोली जाएगी. 8.45 बजे पर्यवेक्षकों को केंद्राध्यक्ष प्रश्नपत्र का पैकेट वितरित करेंगे. सुबह 8.50 बजे परीक्षा कक्ष में छात्रों को उत्तर पुस्तिका वितरित की जाएगी, जबकि 8.55 बजे प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे.
मोबाइल सील कर अलमारी में रखने के निर्देश
परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र पहुंचने से पहले केंद्राध्यक्ष को सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और परीक्षा कार्य में संलग्न सभी शिक्षक व स्टाफ का मोबाइल सील कर अलमारी में रखा जाए. ये सुनिश्चित करना होगा, कि परीक्षा के दौरान वहां किसी के पास मोबाइल फोन न रह जाए. वहीं प्रश्नपत्रों के बाक्स खोलने के पहले इसके एक तरफ का वीडियो बनाकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नामांकित व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे से पहले भेजना होगा. इस दौरान प्रेक्षक भी परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
सुबह 8.40 के बाद नहीं मिलेगी एंट्री
बता दें कि बोर्ड परीक्षा का संचालन सुबह 9 बजे से किया जाएगा, लेकिन स्टूडेंट का परीक्षा केंद्र में 8.30 बजे रिपोर्ट करना होगा. यदि कोई छात्र परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचता है, तो केंद्राध्यक्ष उचित कारण पूछने के बाद उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दे सकेंगे, लेकिन यदि छात्र 8.40 के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचते हैं, तो उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी. इसीलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षार्थियों से परीक्षा केंद्र में आधे घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
- एमपी बोर्ड परीक्षा वाले छात्रों के लिए जरूरी न्यूज, 25 फरवरी को GIS के दौरान ऐसे पहुंचे एग्जाम सेंटर
- नकलची छात्रों पर गांधीगिरी पड़ेगी भारी, एमपी बोर्ड ने किया तगड़ा इंतजाम
बोर्ड परीक्षा में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कापी
माशिमं की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में विद्यार्थियों को दो तरह की उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी. 32 पेज की मुख्य विषय की और 24 पेज की वोकेशनल और संस्कृत विषय की कॉपी होगी. प्रायोगिक परीक्षाओं में 10वीं के विद्यार्थियों को आठ और 12वीं के विद्यार्थियों को 12 पन्नों की कॉपियां मिलेगी. गणित विषय में 32 पन्नों की ग्राफ कॉपी मिलेंगी. सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी. कॉपी में रोल नंबर छिपाने के लिए किसी भी तरह के स्टीकर का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.