ETV Bharat / state

रतलाम में ट्रेन के डिब्बों को बीच रास्ते छोड़ चला गया इंजन, यात्रियों में मची अफरा तफरी - RATLAM CHITTORGARH DEMU TRAIN

रतलाम-चित्तौड़गढ़ डेमू ट्रेन की कपलिंग टूटने से इंजन आगे बढ़ गया. सूचना मिलने पर इंजन को वापस बड़ायला चौरासी स्टेशन लाया गया.

Ratlam DEMU train coupling broken
ट्रेन की डिब्बों को बीच रास्ते छोड़ चली गई इंजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 4:20 PM IST

रतलाम: जावरा और बड़ायला चौरासी स्टेशन के बीच एक डेमू ट्रेन सोमवार को 2 हिस्सों में बंट गई. डेमू ट्रेन रतलाम से चित्तौड़गढ़ जा रही थी. इसी बीच बड़ायला चौरासी रेलवे स्टेशन के पास डेमू ट्रेन को रास्ते में छोड़ इंजन आगे बढ़ गया. समय रहते दोनों स्टेशन पर सूचना दी गई और इंजन से ट्रेन को कनेक्ट किया गया. इस दौरान ट्रेन को वापस बड़ायला चौरासी स्टेशन पर लाया गया. जहां तकनीकी जांच पूरी करने के बाद ट्रेन को चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना किया गया है.

कपलिंग टूटने से हुई घटना

दरअसल, ट्रेन के इंजन का कपलिंग टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है. जिसकी वजह से ट्रेन 2 हिस्सों में बंट गई. जैसे ही ट्रेन झटके से अलग हुई तो ट्रेन में बैठे यात्रियों में हलचल मच गया. डेमू ट्रेन बड़ायला चौरासी स्टेशन से थोड़ी ही आगे बढ़ी थी कि इलेक्टिक इंजन को ट्रेन से जोड़ने वाला कपलिंग टूट गया और यह ट्रेन के डिब्बों को छोड़कर आगे निकल गया.

50 मीटर आगे जाकर रुक गया इंजन

करीब 50 मीटर आगे जाने के बाद इंजन रुक गया. इसके बाद ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर की मदद से डेमू ट्रेन को वापस बड़ायला चौरासी स्टेशन लाया गया. ट्रेन को चेक कर आगे चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना किया गया. स्टेशन मास्टर सतीश कुमार ने बताया कि "तकनीकी समस्या आने से कपलिंग टूट गई थी. इंजन कनेक्ट कर ट्रेन को चेक करने के बाद आगे रवाना किया गया है."

डेमू ट्रेन की कपलिंग टूटने से इंजन आगे बढ़ गई. (ETV Bharat)

बहरहाल इस घटना ने डेमू ट्रेन के मेंटेनेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक तो इस ट्रेन को अलग से इंजन लगाकर चलाना पड़ रहा है. वही, डेमू ट्रेन के रैक में आग लगने की भी 2 से 3 घटनाएं पूर्व में भी सामने आ चुकी हैं.

Ratlam Chittorgarh DEMU train
डेमू ट्रेन को रास्ते में छोड़ आगे चला गया इंजन (ETV Bharat)

रतलाम: जावरा और बड़ायला चौरासी स्टेशन के बीच एक डेमू ट्रेन सोमवार को 2 हिस्सों में बंट गई. डेमू ट्रेन रतलाम से चित्तौड़गढ़ जा रही थी. इसी बीच बड़ायला चौरासी रेलवे स्टेशन के पास डेमू ट्रेन को रास्ते में छोड़ इंजन आगे बढ़ गया. समय रहते दोनों स्टेशन पर सूचना दी गई और इंजन से ट्रेन को कनेक्ट किया गया. इस दौरान ट्रेन को वापस बड़ायला चौरासी स्टेशन पर लाया गया. जहां तकनीकी जांच पूरी करने के बाद ट्रेन को चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना किया गया है.

कपलिंग टूटने से हुई घटना

दरअसल, ट्रेन के इंजन का कपलिंग टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है. जिसकी वजह से ट्रेन 2 हिस्सों में बंट गई. जैसे ही ट्रेन झटके से अलग हुई तो ट्रेन में बैठे यात्रियों में हलचल मच गया. डेमू ट्रेन बड़ायला चौरासी स्टेशन से थोड़ी ही आगे बढ़ी थी कि इलेक्टिक इंजन को ट्रेन से जोड़ने वाला कपलिंग टूट गया और यह ट्रेन के डिब्बों को छोड़कर आगे निकल गया.

50 मीटर आगे जाकर रुक गया इंजन

करीब 50 मीटर आगे जाने के बाद इंजन रुक गया. इसके बाद ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर की मदद से डेमू ट्रेन को वापस बड़ायला चौरासी स्टेशन लाया गया. ट्रेन को चेक कर आगे चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना किया गया. स्टेशन मास्टर सतीश कुमार ने बताया कि "तकनीकी समस्या आने से कपलिंग टूट गई थी. इंजन कनेक्ट कर ट्रेन को चेक करने के बाद आगे रवाना किया गया है."

डेमू ट्रेन की कपलिंग टूटने से इंजन आगे बढ़ गई. (ETV Bharat)

बहरहाल इस घटना ने डेमू ट्रेन के मेंटेनेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक तो इस ट्रेन को अलग से इंजन लगाकर चलाना पड़ रहा है. वही, डेमू ट्रेन के रैक में आग लगने की भी 2 से 3 घटनाएं पूर्व में भी सामने आ चुकी हैं.

Ratlam Chittorgarh DEMU train
डेमू ट्रेन को रास्ते में छोड़ आगे चला गया इंजन (ETV Bharat)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.