पन्ना: टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 100 से ज्यादा बाघ हो गए हैं. जो टाइगर रिजर्व में विचरण कर रहे हैं. पर्यटकों को पन्ना टाइगर रिजर्व की सफारी में अमूमन सभी को बाघ दिख जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसे पर्यटकों द्वारा रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में बाघ पुल के ऊपर से धीरे-धीरे चलकर आ रहा है और फिर पुल पर बैठ जाता है. पर्यटक जिप्सी सामने खड़ी कर आराम से फोटोग्राफ ले रहे हैं.
सहज नजर आए बाघ और पर्यटक
पन्ना टाइगर रिजर्व की गेट अंतर्गत पर्यटकों द्वारा अपने कैमरे से बनाया गया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र अंतर्गत जुड़ी नाला के पास पुल पर धीरे-धीरे चलकर आात दिखाई दे रहा है. फिर आराम से वह पुल पर बैठ जाता है. वहीं पर्यटक भी सामने जिप्सी खड़ी कर वीडियो बनाते है. इस दौरान पर्यटक और बाघ दोनों वीडियो में सहज महसूस कर रहे हैं. यह अपने आप में दुर्लभ वीडियो सामने आया है.
पन्ना टाइगर रिजर्व से करोड़ों की आय
देश दुनिया के पर्यटक बाघ देखने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व में आते हैं. इसका प्रमाण पिछले साल राजस्व के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 करोड 30 लाख रुपए की आय अर्जित की थी. इसी के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व में 100 से अधिक बाघ हो गए हैं. जो पन्ना टाइगर रिजर्व में विचरण कर रहे हैं. रिजर्व के दो गेट मंडला और हिनौता में अमूमन सभी पर्यटकों को बाघ देखने मिल जाते हैं. इसलिए देश दुनिया के पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व को ही बाघों के दीदार के लिए चुन रहे हैं.
- शहडोल में तेंदुए ने जमकर उड़ाई दावत, बकरी को दबोचा फिर सैर पर निकला
- शहडोल में कड़कड़ाती ठंड में बाप-बेटे का छूटा पसीना, रात में जंगल के रास्ते लौट रहे थे घर
पन्ना टाइगर रिजर्व में 100 से ज्यादा बाघ
पन्ना टाइगर रिजर्व का 542 वर्ग किलोमीटर का एरिया है. जिसमें जंगली जानवर विचरण करते हैं. इसमें बाघों की संख्या भी बढ़कर अब 100 से अधिक हो गई है. इसी के साथ यहां पर तेंदुआ, भालू, हिरण, जंगली, सांभर, नीलगाय, जंगली, सूअर, बहुत हैं. जो पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट की मुख्य सड़क से नेशनल हाईवे 39 की सड़क पार करते हुए दिख ही जाते हैं.