भोपाल: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की वजह से स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी टाइमिंग में बदलाव किया है. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजभवन से राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के लिए 15 मिनट देरी से रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने यह निर्णय माध्यमिक शिक्षा मंडल और सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए लिया है. पीएम मोदी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के लिए सुबह 10 बजे जाएंगे. पहले वे सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर रवाना होने वाले थे. समय के इस बदलाव से परीक्षा सेंटर तक पहुंचने में बच्चों को परेशानी नहीं होगी.
परेशानी की सूचना मिलते ही बदला समय
दरअसल सोमवार से माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं और सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से हैं. बच्चों के परीक्षा केन्द्र में पहुंचने का रिपोर्टिंग टाइम 9 बजे है जबकि जीआईएस में पीएम के पहुंचने की वजह से बड़े बिजनेसमैन का मूवमेंट भी शुरू हो जाएगा. बताया जाता है कि पीएम मोदी को जब स्टूडेंट्स की समस्या के बारे में सूचना मिली तो पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम को 15 मिनट आगे बढ़ाने का निर्णय लिया. पहले पीएम मोदी राजभवन से 9 बजकर 45 मिनट पर निकलने वाले थे, लेकिन अब वे 10 बजे राजभवन से निकलेंगे. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन वे सुबह साढ़े 10 बजे करेंगे.
पुलिसकर्मियों को बच्चों को नहीं रोकने के निर्देश
परीक्षा को देखते हुए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि पीएम मोदी के निकलने के 15 मिनट पहले तक किसी भी स्टूडेंट्स को न रोका जाए, ताकि वे समय पर परीक्षा केन्द्र पहुंच सकें. हालांकि इसके पहले जिला कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को 1 से 2 घंटे पहले घर से निकलने के निर्देश दिए थे.