ETV Bharat / state

एमपी बीजेपी में बढ़ रही नाराजगी की खाई, पोस्टर से गायब सीनियर, गोपाल भार्गव का तंज - MP POSTER POLITICS

23 दिसंबर को सागर में गौरव दिवस का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर शहर में बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

SAGAR GAURAV DIWAS
गौरव दिवस के पोस्टर से वरिष्ठ नेताओं के फोटो गायब (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 12:48 PM IST

सागर: 23 दिसंबर को सागर में गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे. इसके लिए जगह-जगह पर बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इस बीच बताया जा रहा है कि कुछ वरिष्ठ नेताओं के पोस्टर-बैनर पर फोटो नहीं होने से वे नाराज हैं और उनके कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं.

कई वरिष्ठ नेताओं के पोस्टर में नहीं है फोटो

गौरव दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इसको लेकर शहर में बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं. जिसमें से कुछ वरिष्ठ नेता गायब दिख रहे हैं. खासकर मध्य प्रदेश विधानसभा के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह की फोटो बैनर-पोस्टर से नदारद है. इसके अलावा आमंत्रण पत्र में भी कई वरिष्ठ नेताओं के नाम नहीं है.

पोस्टर पर फोटो नहीं होने पर गोपाल भार्गव का बयान (ETV Bharat)

जबकि बीते दिन विधानसभा में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के तल्ख तेवर की चर्चाएं अभी खत्म नहीं हुई, जिन्होंने बुंदेलखंड के इकलौते कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अनुभव पर भी वे सवाल उठा चुके हैं. इस बीच बैनर-पोस्टर को लेकर अब नया विवाद सामने आ रहा है.

'फोटो से नहीं काम से लोग याद करते हैं'

इस मामले को लेकर विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि "फोटो लगाने से यदि कोई नेता बन जाता, तो जय प्रकाश नारायण की फोटो कभी नहीं लगी थी, लेकिन वे लोकनायक कहे जाते हैं." उन्होंने कहा कि "कितने ही लोग मध्य प्रदेश से मुख्यमंत्री, दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बने होंगे. लेकिन उन्हें 2-4 फीसदी लोग ही जानते होंगे. इसलिए फोटो लगाने से कुछ नहीं होता है. आदमी को उनके कामों से याद किया जाता है."

सागर: 23 दिसंबर को सागर में गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे. इसके लिए जगह-जगह पर बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इस बीच बताया जा रहा है कि कुछ वरिष्ठ नेताओं के पोस्टर-बैनर पर फोटो नहीं होने से वे नाराज हैं और उनके कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं.

कई वरिष्ठ नेताओं के पोस्टर में नहीं है फोटो

गौरव दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इसको लेकर शहर में बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं. जिसमें से कुछ वरिष्ठ नेता गायब दिख रहे हैं. खासकर मध्य प्रदेश विधानसभा के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह की फोटो बैनर-पोस्टर से नदारद है. इसके अलावा आमंत्रण पत्र में भी कई वरिष्ठ नेताओं के नाम नहीं है.

पोस्टर पर फोटो नहीं होने पर गोपाल भार्गव का बयान (ETV Bharat)

जबकि बीते दिन विधानसभा में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के तल्ख तेवर की चर्चाएं अभी खत्म नहीं हुई, जिन्होंने बुंदेलखंड के इकलौते कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अनुभव पर भी वे सवाल उठा चुके हैं. इस बीच बैनर-पोस्टर को लेकर अब नया विवाद सामने आ रहा है.

'फोटो से नहीं काम से लोग याद करते हैं'

इस मामले को लेकर विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि "फोटो लगाने से यदि कोई नेता बन जाता, तो जय प्रकाश नारायण की फोटो कभी नहीं लगी थी, लेकिन वे लोकनायक कहे जाते हैं." उन्होंने कहा कि "कितने ही लोग मध्य प्रदेश से मुख्यमंत्री, दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बने होंगे. लेकिन उन्हें 2-4 फीसदी लोग ही जानते होंगे. इसलिए फोटो लगाने से कुछ नहीं होता है. आदमी को उनके कामों से याद किया जाता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.