जबलपुर: पाटन गांव में बर्मन समाज और यादव समाज के बीच मारपीट की गई है. बर्मन समाज का आरोप है कि उन्हें कुर्सी पर बैठे देख यादव समाज के लोगों ने हमला कर दिया. कहा गया कि बर्मन समाज के लोगों को कुर्सी पर बैठने का हक नहीं है. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
अलाव जलाकर कुर्सी पर बैठे थे लोग
इस मामले को लेकर बताया गाया कि बूडी कोनी गांव में रहने वाले बर्मन परिवार के कुछ सदस्य कुर्सी पर बैठकर अलाव ताप रहे थे. इसी समय यादव परिवार के लोग उन्हें कुर्सी पर बैठे देख भड़क गए और कुर्सी से उठने के लिए कहा. जब रमेश बर्मन ने इसका विरोध किया तो वे लोग मारपीट करने लगे. इसके बाद बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग वहां पहुंच गए. ये देखकर रमेश के परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट की गई.
- नर्मदापुरम में युवक के साथ बेरहमी से पिटाई, कपड़े उतारकर बेल्ट और लात-घूसों से मारपीट
- रतलाम में 3 मासूम बच्चों पर बरसाए थप्पड़, धर्म विशेष के नारे लगवाए, परिजनों ने घेरा थाना
बच्चे और महिला समेत 8 लोग घायल
इस घटना में दोनों पक्षों को मिलाकर 8 लोग घायल हुए हैं. जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, एक बुजुर्ग को अधिक चोट आने के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने बताया कि "इस घटना में दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया. लोगों के सिर पर चोट आई है. इसलिए दोनों ही पक्षों के खिलाफ झगड़े की सामान्य धाराओं के साथ ही हत्या के प्रयास की धारा भी लगाई गई है. फिलहाल दोनों ही पक्षों के लोगों का इलाज चल रहा है. इलाज खत्म होने के बाद इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी."