भोपाल।मध्यप्रदेश के दुग्ध ब्रांड सांची के अच्छे दिन आने वाले हैं. इसे कर्ज से उबारने के लिए NDBB यानि नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने मध्यप्रदेश स्टेट कॉपरेटिव डेयरी फेडरनेशन (MPCDF) के साथ हाथ मिलाया है. इसके तहत सांची का संचालन अब एनडीडीबी के अधिकारियों के हाथ में होगा. बोर्ड ने सांची दुग्ध संघ की सेवाओं में सुधार के लिए नया बिजनेस प्लान भी बनाया है. हालांकि सांची को टेकओवर करने के मामले में अंतिम निर्णय सरकार लेगी. इसके बाद ही एनडीडीबी को संचालन की कमान सौंपी जाएगी.
15 सितंबर से काम संभाल सकता है एनडीडीबी
बता दें कि वर्तमान में सांची भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और उज्जैन दुग्ध संघ का संचालन कर रहा है. एनडीडीबी के अधिकारी बीते एक महीने से सभी 6 दुग्ध संघों का निरीक्षण कर रहे हैं. सांची दुग्ध संघ की कार्यप्रणाली को समझ रहे हैं. मध्यप्रदेश में सांची दुग्ध संघ के बेहतर संचालन के लिए एनडीडीबी और एमपीसीडीएफ के बीच अनुबंध भी हो चुका है. अब बोर्ड के अधिकारी सांची को मजबूत करने के लिए नए बिजनेस माडल पर काम कर रहे हैं. अधिकारियों का दावा है कि संभवतः 15 सितंबर तक सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी. इसके बाद सांची दुग्ध संघ का संचालन बोर्ड को सौंपा जाएगा.
इन बिंदुओं पर सांची और बोर्ड के बीच अनुबंध
अधिकारियों ने बताया कि सांची और एनडीडीबी के बीच प्रमुख 7 बिंदुओं पर अनुबंध हुआ है. इसमें सहकारी समितियों को मजबूत बनाने के साथ इससे जुड़े लोगों को एनडीडीबी प्रशिक्षण दिलाएगा. बोर्ड ही सभी दुग्ध संघों के प्लांट को अपग्रेड करेगा. दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखना होगा. दुग्ध संघों के क्षेत्र में उपयुक्त विपणन प्रणाली लागू की जाएगी. ग्वालियर और जबलपुर दुग्ध संघ का उन्नयन और रीवा-शहडोल में नए प्लांट लगाए जाएंगे. इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों में भी सांची की ब्रांड बिल्डिंग मजबूत करनी होगी.
कर्मचारियों की होगी छंटनी, उपभोक्ताओं की सेवा में सुधार
जानकारी के अनुसार यदि नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड सांची की कमान संभालता है, तो यहां काम नहीं करने वाले कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी. उनको वालेंट्री रिटायरमेंट दिया जाएगा. वहीं बोर्ड नए अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति भी करेगा. साथ ही सांची की ग्राहक सेवा में सुधार किया जाएगा. समय पर दूध सप्लाई के साथ इसके गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाएगा. जिससे उपभोक्ताओं के बीच सांची का विश्वास बना रहे.