हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना रनौत ने आपदा प्रभावित समेज गांव का किया दौरा, पीड़ितों से की मुलाकात, सुक्खू सरकार पर बरसीं सांसद - MP Kangana Ranaut Visit Samej

MP Kangana Ranaut Visit Samej and targets Sukhu government: कंगना रनौत ने आज समेज गांव का दौरा किया. कंगना ने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वसान दिया. वहीं, सुक्खू सरकार पर भी कंगना ने जमकर निशाना साधा और राहत पैकेज को लेकर सवाल उठाए.

कंगना रनौत ने किया समेज गांव का दौरा
कंगना रनौत ने किया समेज गांव का दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 2:47 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 3:01 PM IST

कंगना रनौत ने किया समेज गांव का दौरा (ETV Bharat)

रामपुर: शिमला जिले के तहत रामपुर के समेज गांव में आई त्रासदी को 5 दिन बीत गए हैं, लेकिन तबाही का मंजर ऐसा है कि किसी की भी रूह कांप जाए. बाढ़ प्रभावित इलाके में 6ठे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मंडी से सांसद कंगना रनौत ने भी आज समेज का दौरा किया और बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. इस दौरान कंगना रनौत ने राहत पैकेज को लेकर सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सुक्खू सरकार पर भड़कीं कंगना

प्रदेश की सुक्खू सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कंगना ने कहा कि केंद्र सरकार आपदा में हिमाचल की पूरी मदद करती है, लेकिन लोगों को आगे राहत बांटने का काम सुक्खू सरकार का है, लेकिन इन फंड का कुछ अता-पता नहीं रहता है. कंगना ने कहा, "केंद्र हिमाचल के लिए जितना भी फंड रिलीज करता है, वो सुक्खू सरकार के बनाए खड्डे के जरिए ही प्रदेश की जनता तक आता है. अब इस खड्डे से कितना प्रभावितों तक पहुंचता है और कितना नहीं ये तो भगवान ही जानता है." कंगना ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है, प्रदेश में बड़ी-बड़ी त्रासदियां आ रही हैं, विस्थापितों का कोई ठिकाना नहीं है, गांव के लोग खुद सड़कें और अस्थाई पुल बना रहे हैं, लेकिन सुक्खू सरकार से कोई काम नहीं हो रहा है.

'त्रासदी के बाद लोगों में दहशत'

वहीं, कंगना ने कहा कि ये दिल दहला देने वाली त्रासदी है, जो हिमाचल के लोगों पर आई है. इसमें लोगों ने अपने पूरे-पूरे परिवार खो दिए हैं. कहीं, बच्चों के साथ पूरा परिवार बह गया है. त्रासदी के बाद से ही लोगों में बहुत ज्यादा दहशत है. कंगना ने कहा कि सरकार इन आपदा प्रभावितों की जल्द से जल्द मदद करे. मलाणा जैसे इलाके जिनका संपर्क टूट गया है, वहां के लोग खुद आगे आकर सड़कों और पुलों का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक कोई काम नहीं किया है, न ही लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है.

मलबे में तब्दील हुआ पूरा गांव

गौरतलब है कि 31 जुलाई को आधी रात के समय समेज गांव की पहाड़ियों पर बादल फटने से बाढ़ आ गई. साथ लगते नाले में आई बाढ़ के चलते पूरा गांव बह गया. लोग रात को सोए हुए थे, जब ये त्रासदी आई और उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला. इस दौरान गांव के 36 लोग बाढ़ में बह कर लापता हो गए. बीते 5 दिनों से मलबे में तब्दील हो चुके समेज गांव में लापता लोगों को ढूंढा जा रहा है, मगर अभी तक कोई सुराग रेस्क्यू टीम के हाथ नहीं लगा है. आज छठे दिन भी घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें:समेज में आपदा प्रभावितों से मिले सीएम सुक्खू, राहत पैकेज देने का किया ऐलान, भूमिहीनों को मिलेगी जमीन

ये भी पढ़ें: समेज गांव में पहुंचकर बोले नेता प्रतिपक्ष, नदी-नालों के किनारे नहीं बनाने चाहिए घर

ये भी पढ़ें: समेज त्रासदी: "DNA टेस्ट से होगी शवों की शिनाख्त, 37 लोगों के लिए गए सैंपल"

ये भी पढ़ें: समेज गांव में एक ही परिवार के 16 लोग लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

Last Updated : Aug 6, 2024, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details