कुल्लू: मणिकर्ण घाटी के रसोल में बीते दिनों हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. पार्वती घाटी के रसोल में होम स्टे चलाने वाले बुजुर्ग दंपति पर 8 जनवरी को लूटपाट करने के इरादे से हमला किया गया था. हमले में महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया था. चोरों ने उसे मरा हुआ समझकर छोड़ दिया था.
वहीं, हमले में घायल बुजुर्ग महिला के पति ने भी अब पुलिस को बयान दिया है. हमले में घायल बुजुर्ग धनीराम ने बताया कि, 'सभी आरोपियों ने मुंह पर नकाब पहने थे. उन्होंने मुझे और मेरी पत्नी की बहुत पिटाई की थी. जब उन्हें लगा कि हम मर गए हैं तो उसके बाद आरोपी मौके से भाग गए. इस दौरान साठ हजार रुपये भी ले गए.'
वहीं, पुलिस को छानबीन में सीसीटीवी फुटेज में नकाब पहने हुए कुछ लोगों की फुटेज भी मिली है. इस आधार पर अब पुलिस की टीम अगली कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पुलिस जांच में पता चला हैं कि हमला करने से पहले आरोपियों ने होमस्टे में लगे सीसीटीवी के तार काट दिए थे और घर की बिजली भी बंद कर दी थी. वहीं, घटनास्थल से नीचे छलाल गांव में एक घर की बालकनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में आठ जनवरी को तड़के करीब 4:00 बजे तीन लोग कैद हुए हैं. तीनों तेजी से जाते देखे जा सकते हैं. ये लोग कौन हैं, क्या इनका इस वारदात से कोई कनेक्शन है, इन सभी बिंदुओं को लेकर पुलिस जांच कर रही है. कुल्लू पुलिस छलाल गांव के जरी, पारला भुंतर, भुंतर सहित अन्य शहरों में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.
दूसरी तरफ हमले में घायल बुजुर्ग धनी राम की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. ऐसे में पुलिस ने भी बुजुर्ग के बयान दर्ज कर लिए हैं. उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि, 'पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले की जांच के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाई हैं. एक टीम स्थानीय स्तर पर जांच कर रही है. दो टीमें संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.'