जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने सिवनी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में एक माह तक पैरवी के लिए उपस्थित होने पर रोक लगा दी है. युगलपीठ ने आगामी तीन साल तक बार एसोसिएशन के किसी भी चुनाव लड़ने के लिए पदाधिकारियों को अपात्र घोषित किया है.
सिवनी के अधिवक्ताओं को हड़ताल पर जाना पड़ा भारी
गौरतलब है कि हाईकोर्ट द्वारा अधिवक्ताओं की प्रदेशव्यापी हड़ताल को संज्ञान में लेते हुए मामले की सुनवाई जनहित याचिका के रूप में करने के आदेश दिये गए थे. याचिका की सुनवाई के दौरान युगलपीठ को बताया गया कि सिवनी में नये न्यायालय परिसर के लिए आवंटित की गयी जमीन का अधिवक्ता विरोध कर रहे थे. सिवनी जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर विगत तीन दिन से अधिवक्ता विरोध के रूप में न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए हड़ताल पर थे. हाईकोर्ट की युगलपीठ ने राज्य अधिवक्ता परिषद को कार्रवाई के निर्देश दिए.
ये खबरें भी पढ़ें... |