मंडला।मध्यप्रदेश में जुलाई माह में ही मानसून अपने पूरे रंग में है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिन भी झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. मंडला जिले में भी दो दिन से तेज बारिश हो रही है. इससे नैनपुर का थावर पुल डूब गया. इस कारण मंडला-सिवनी सड़क मार्ग बंद कर दिया गया है. मंडला जिले में रविवार शाम से ही लगातार बारिश हो रही है.
मंडला का सिवनी व नागपुर से संपर्क कटा
थावर नदी उफान पर होने से मंडला-सिवनी सड़क मार्ग बंद है. इसलिए मंडला का नागपुर से संपर्क कट गया है. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. थावर नदी पर बना पुल पूरा डूब गया है. पुल पर 5 से 6 फीट पानी भरा है. इसके साथ ही नैनपुर से बालाघाट मार्ग पर भी नदी-नाले उफान पर हैं. मंडला-बालाघाट मार्ग भी बंद कर दिया गया है. दोनों ओर आने-जाने वाहनों की लंबी कतार लगी हैं. लोगों का कहना है कि लगभग 4 वर्षों से थावर नदी पर नया पुल बन रहा है लेकिन ये कब तक बनकर तैयार होगा, इसका कोई ठिकाना नहीं है.
ALSO READ: |