मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश बजट 2025 की तैयारियां तेज, फाइनेंस डिपार्टमेंट ने सभी विभागों से मांगा काम का ब्यौरा - MP 2025 BUDGET PREPARATION

मध्य प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने बजट 2025 में सरकार की उपलब्धियों गिनाने के लिए सभी विभागों से कामों की जानकारी मांगी.

FINANCE DEPART SOUGHT INFORMATION
वित्त विभाग ने सभी विभागों से 10 बिंदुओं में मांगी जानकारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 2:15 PM IST

भोपाल:अगले वित्तीय बजट में सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों से नवाचारों की जानकारी मांगी है. वित्त विभाग ने इसके लिए सभी विभागों को पत्र लिखा और 15 दिन में बिंदुवार जानकारी भेजने के लिए कहा है. इस पत्र में जरिए विभागों से 10 बिंदुओं में जानकारी मांगी गई है. ताकि इनको लेकर बजट में नए प्रावधान किए जा सकें.

इन 10 बिंदुओं में मांगी गई जानकारी

वित्त विभाग के संचालक बजट तन्वी सुन्द्रियाल द्वारा इसको लेकर सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव, विभाग प्रमुख को इस संबंध में पत्र गया भेजा है. इसमें निर्धारित बिंदुओं में विभागों से 15 जनवरी तक जानकारी मांगी गई है.

  • पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में मौजूदा वित्तीय वर्ष में विभागों द्वारा कितना बजट मांगा गया और प्राप्त हुए बजट में से कितना बजट विभागों द्वारा खर्च किया जा सका.
  • विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के लिए कितना लक्ष्य रखा गया और उसके मुकाबले कितना लक्ष्य प्राप्त किया जा सका.
  • मध्य प्रदेश में केन्द्र प्रवर्तित और केन्द्र क्षेत्रीय योजनाएं कौन-कौन सी संचालित हैं. उनकी क्या स्थिति है और पिछले एक साल में उनमें कितनी प्रगति हुई है.
  • प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा पिछले एक वर्ष में कितनी नई योजनाएं शुरू की गई.
  • नवीन ऊर्जा, गौवंश संवर्धन और जन स्वास्थ्य की दिशा में संबंधित विभागों ने क्या प्रयास किया.
  • ई परिवहन, झुग्गी मुक्त मध्य प्रदेश के लिए विभाग द्वारा कौन-कौन से कदम उठाए गए, उनकी प्रगति क्या है.
  • औद्योगिक नीति व निवेश प्रोत्साहन की दिशा में पिछले एक साल में किए गए प्रयासों की जानकारी.
  • विभाग द्वार पूर्व वित्तीय वर्षों व वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक रोजगार सृजन के लिए किए गए प्रयासों की तथ्यातमक विवरण और सरकारी विभागों में नियुक्तियों की वेतनमान, पदवार और श्रेणीवार संख्या और कुल संख्या का विवरण.
  • श्रमिक व प्रवासी श्रमिकों के कल्याण, थर्ड जेंडर, निराश्रित व बेघर, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक कल्याण के लिए उठाए गए कदम और प्रगति की जानकारी.
  • विकसित भारत के लिए किए जा रहे प्रयास और आगामी वित्तीय वर्ष में होने वाले प्रावधानों के संबंध में विभाग की राय.
  • 'जैविक खाद के मामले में मध्य प्रदेश को बनाना है देश का मॉडल राज्य', मोहन यादव ने दिए निर्देश
  • योगी के नक्शेकदम पर मोहन यादव, न्यू ईयर पर जनता को मिल सकती है ये सौगात

वित्त मंत्री और सीएम करेंगे समीक्षा

बजट तैयारियों को लेकर जनवरी माह में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा समीक्षा करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री के सामने बजट का प्रजेंटेशन किया जाएगा. केन्द्र सरकार का बजट 1 फरवरी को पेश होगा. माना जा रहा है कि इसके बाद 1 मार्च को प्रदेश सरकार का बजट पेश किया जाएगा. बजट 2024 का बजट जुलाई माह में पेश किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details