ग्वालियर : मध्यप्रदेश के किसानों के लिए सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं बढ़ने जा रही हैं. बिना लागत की बिजली इन किसानों को उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के नव करणीय ऊर्जा मंत्रालय ने अहम फैसला लिया है. अब सरकार 52 हजार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने जा रही है. वह भी अच्छी खासी सब्सिडी के साथ. ये जानकारी नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री राकेश शुक्ला ने साझा की है.
एमपी को मिले 52 हजार सोलर पंप
प्रदेश के नव करणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में किसान और आम लोगों के सोलर सिस्टम में काफी किफायत की जा रही. अब सरकार किसानों को सौर ऊर्जा संचालित पम्प काफी मामूली कीमतों में उपलब्ध कराने जा रही है, जिसके लिए 52 हजार पम्प मध्यप्रदेश के लिए आवंटित हुए हैं.
सोलर पंप पर 60 प्रतिशत मिलती है सब्सिडी
मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा, '' किसानों को सोलर पंप योजना के तहत सौर ऊर्जा पर संचालित सोलर पम्प लगाने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है, जिसमें यदि किसी हितग्राही, किसानों को अपने खेत पर सोलर पम्प लगवाना हो तो इस पर अब 30 प्रतिशत सब्सिडी केंद्र सरकार और 30 प्रतिशत सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है. किसानों के लिए सोलर पम्प पर सब्सिडी बढ़ाई जा रही है.''