Government Employees October Leave: मध्य प्रदेश में इस बार कर्मचारियों के लिए त्योहार का महीना छुट्टियों से गुलजार होने जा रहा है. भोपाल में तो स्थानीय अवकाश के साथ अगर गिनती की जाए तो कर्मचारियों को सीधे 12 दिन की छुट्टी मिल रही है. कैसे हर सप्ताह में 1 दिन की छुट्टी से कर्मचारी सीधे 4 दिन की मौज कर सकते हैं. शुक्रवार को मिले एक स्थानीय अवकाश ने कर्मचारियों के लिए दशहरे की रौनक बढ़ा दी है.
1 दिन की छुट्टी से 4 दिन की मौज
अब जरा अक्टूबर महीने का कैलेंडर निकालिए. इस महीने में केवल दो हफ्ते छोड़ दीजिए. बाकी तीन हफ्ते ऐसे हैं जिसमें हर हफ्ते में कर्मचारियों का वीकेंड लंबा हो गया है. इस हफ्ते 12 अक्टूबर यानि शनिवार को दशहरा पड़ रहा है और इस दिन की छुट्टी है. वैसे दूसरे शनिवार का अवकाश रहता है ऐसे में कर्मचारियों को उसका नुकसान उठाना पड़ता, लिहाजा अब उन्हें 11 अक्टूबर को उसके एवज में मोहन सरकार ने स्थानीय अवकाश दे दिया है. यानि इस स्थानीय अवकाश के बाद अब इस हफ्ते में कर्मचारियों को सीधे 3 दिन का दशहरा अवकाश मिल रहा है.
कर्मचारी नेता उमा शंकर गुप्ता कहते हैं "देखिए शनिवार को इस बार दशहरा पड़ रहा है तो इस वजह से एक शनिवार का नुकसान हो रहा था क्योंकि दो छुट्टियां एक ही दिन पड़ रही थी तो सरकार ने उसके एवज में अष्टमी नवमीं का अवकाश दे दिया इस तरह से सीधे दशहरे पर 3 दिन की छुट्टी मिल रही है. ऐसे में यदि कोई कर्मचारी सोमवार का अवकाश ले लेता है तो उसे सीधे 4 दिन की छुट्टी मिल जाएगी."
ये भी पढ़ें: |