मालिक के घर में डाला डाका, 20 साल छोटे बेरोजगार प्रेमी के शौक पूरे करने नौकरानी ने की चोरी - मुरैना ठेकेदार के घर चोरी
Morena Crime News: मुरैना में एक ठेकेदार ने घर पर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जहां पुलिस ने जांच में पाया कि चोरी किसी और ने नहीं बल्कि काम वाली बाई ने ही की थी. इसमें उसका साथ महिला का आशिक दे रहा था.
मुरैना।जिला सिटी कोतवाली थाना पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक माह पहले शराब ठेकेदार के घर से हुई चोरी का पर्दाफाश कर 4 लाख नगद और 12 लाख के सोने के आभूषण बरामद किया है. आरोपी घर में काम करने वाली काम वाली बाई ही निकली. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला तीन बच्चों की मां है. महिला को अपनी उम्र से 20 साल छोटे बेरोजगार युवक से प्यार हुआ तो, उसने प्रेमी की जरूरतों को पूरा करने अपने मालिक के घर में ही चोरी करना शुरू कर दिया.
मालिक के बैग से पैसे गायब
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित न्यू आमपुरा रजिस्ट्रार कार्यालय के पास नीरज शर्मा अपने परिवार के साथ रहते है. नीरज पेशे से शराब ठेकेदार और प्रॉपर्टी डीलर है. विगत 13 नवंबर को उसने अपने घर की अलमारी में 18 लाख रुपये से भरा बैग रख दिया था. दो दिन बाद उसने बैग खोलकर देखा तो उसमें से पूरे 6 लाख रुपये कम थे. संदेह होने पर नीरज ने अपने घर में सीसीटीव्ही कैमरे लगवा दिए. इसके बाद नीरज ने फिर से 12 जनवरी को 7 लाख रुपये से भरा बैग रखा. दो दिन बाद उसने बैग में रखे रुपये निकालकर देखे तो उसमे से 2 लाख रुपये फिर कम निकले. ठेकेदार ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई.
पुलिस ने सामान बरामद किया
कामवाली बाई और उसका आशिक निकला आरोपी
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल शुरू कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें कोई बाहरी व्यक्ति घर के अंदर आता-जाता नजर नहीं आया. इसके बाद पुलिस को काम वाली बाई पर शक हुआ तो उसका मोबाइल फोन चैक कर के देखा. फोन में महिला के अलावा उसके प्रेमी के साथ न्यू कार के फोटो नजर आए, तो पुलिस का शक गहरा हो गया. इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को उठाकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों से 4 लाख नगद 12 लाख के सोने के आभूषण बरामद कर लिये है.
इसके अलावा एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है. यह कार आरोपी ने 3 लाख रुपये जमा कर अपने भाई के नाम से खरीदी थी. बाकि सामान की बरामदगी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है. एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि, विगत एक माह पूर्व हुई 20 लाख की चोरी ट्रेस की गई है. पुलिस ने चोरी गए माल में से 4 लाख नगद और 12 लाख के जेवरात बरामद कर लिये हैं. इसमे मुख्य आरोपी घर में काम करने वाली कामवाली बाई है. शेष माल की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है.