मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे पर प्रहार, भिंड पुलिस ने पकड़ी स्मैक की बड़ी खेप, अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश - bhind smack smuggling

Bhind Smack Smuggling: भिंड पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में करीब 80 लाख रुपए की स्मैक पकड़ी है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एमपी में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी होने वाली है, इस पर पुलिस ने यूपी एमपी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी थी. नतीजतन आरोपी तस्कर के पास से करीब 818 ग्राम स्मैक ड्रग्स बरामद हुई है.

Bhind Smack Smuggling
भिंड पुलिस ने पकड़ी स्मैक की बड़ी खेप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 10:51 PM IST

भिंड।लाख कार्रवाइयों के बावजूद ग्वालियर चंबल अंचल हथियारों के साथ ही अब नशे का गढ़ बनता जा रहा है. कई बार यहां से करोड़ों का गांजा पकड़ा गया बावजूद इसके नशे पर रोक नहीं लग पा रही है. भिंड में हुई ताजा कार्रवाई इसका बड़ा सबूत है, जहां पुलिस ने 80 लाख रुपए की स्मैक पकड़ी है. पुलिस कंट्रोल रूम ने इस बड़ी कार्रवाई का खुलासा जिले के पुलिस अधीक्षक असित यादव ने किया. पुलिस के हाथ स्मैक के साथ ही इसकी तस्करी करने वाला उत्तर प्रदेश का तस्कर भी लगा है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

सूचना थी, होने वाली है बड़ी खेप की तस्करी

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक- " लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले भर में जगह जगह चेकिंग प्वॉइंट लगाये गये हैं. जिसमें एक अंतरराज्यीय चेकिंग नाका यूपी एमपी बॉर्डर यानी फूप थाना क्षेत्र के बरही स्थित चंबल पुल पर भी लगाया गया है. जहां से गुज़रने वाले वाहनों की सतत जांच की जा रही है. फूप थाना पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एमपी में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी होने वाली है."

भिंड पुलिस ने पकड़ी स्मैक की बड़ी खेप

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 80 लाख है

पुलिस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लिया और चंबल पुल पर सख्ती बढ़ा दी. इस दौरान जब वाहनों की चेकिंग चल रही थी तभी एक आदमी वहां से गुजरा लेकिन भारी पुलिस को देखते ही उसने वापसी की दौड़ लगा दी. घबराहट में उसके हाथ से बैग भी गिर गया ऐसे में पुलिस ने तुरंत उसे घेर कर पकड़ लिया. जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 4 प्लास्टिक के पैकेट मिले जिसमें आरोपी के पास से करीब 818 ग्राम स्मैक ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गई है.

ये भी पढ़ें:

भिंड में रेत माफियाओं का कहर, अवैध रेत से भरी ट्रॉली पलटने से दबी दो बच्चियां, एक की मौत

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की हत्या की, 6 साल की बेटी ने जज को बताई सच्चाई

उत्तर प्रदेश का रहने वाला है पकड़ा गया तस्कर

पुलिस अधीक्षक असित यादवका कहना है कि-" आरोपी ड्रग तस्कर से पूछताछ में पता चला है कि वह उत्तर प्रदेश के बदायूं इलाके का रहने वाला है और उसका नाम अनिल मौर्य है. पुलिस लगातार उसे रिमांड पर लिए हुए है और पता करने का प्रयास कर रही है कि उसके तस्करी गैंग में कितने सदस्य हैं और कहां हैं. पुलिस को एक बड़े ड्रग तस्कर गिरोह के खुलासे की उम्मीद है."

लंबे समय से नशे का कारोबार में लिप्त था आरोपी
फिलहाल भिंड की फूप थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ड्रग्स तस्कर लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त है और उसके खिलाफ यूपी में भी कई मामले पहले से दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details