भोपाल: मध्य प्रदेश में फरवरी माह में 24 और 25 फरवरी को होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव निवेशकों को लुभाने अब जापान और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री सीनियर अधिकारियों के साथ 28 जनवरी को जापान के लिए रवाना होंगें. वे 4 दिनों तक जापान में रहकर ऑटोमोबाइल, फार्मा, टेक्सटाइल, प्रोसेस्ड फूड आदि कई सेक्टर से जुड़े उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताएंगे. इसके पहले मुख्यमंत्री ने जर्मनी और यूके की यात्रा की थी. इस यात्रा के दौरान उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर काफी उत्साह दिखाया था.
निवेशकों से चर्चा करने पुणे भी जाएंगे सीएम
विदेश रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री निवेशकों से चर्चा करने पुणे और नई दिल्ली भी जाने वाले हैं. पुणे में इंफोसिस, टीसीएस, आईबीएम और विप्रो जैसे बड़ी आईटी कंपनियों के अलावा, टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज जैसी बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं. इनके सामने मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर प्रेजेंटेशन रखा जाएगा. मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे.