रीवा: शहर के चोराहटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें एक हाइवा ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए मृतक के परिजन ने मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंच गई जिसके बाद परिजन और पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक हो गई.
गुस्साए परिजन का आरोप था कि, ''कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी अगर समय रहते मदद करते तो शायद ट्रक ड्राइवर की जान बच जाती.'' परिजन का कहना था की रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से उन्हें 50 लाख रुपय मुआवजे के तौर पर दिए जाएं, जिससे की परिवार का भरण पोषण किया जा सके.''
ट्रक ड्राइवर की मौत के बाद हंगामा
मृतक के परिजन ने बताया कि, ''रीवा के चोराहटा थाना क्षेत्र स्थिति रौसर गांव से होकर गुजरने वाली व्हाइट टाइगर मुकुंदपुर सफारी रोड पर सिलपरा में एक कंपनी संचालित है. कंपनी के द्वारा बायपास रोड का निर्माण किया जा रहा है. कंपनी में धोबहट गांव निवासी रमेश यादव ट्रक ड्राइवर था. गुरुवार की दोपहर रमेश के मना करने के बावजूद कंपनी के अधिकारियों ने उसे उस रास्ते से भेजा जो बेहद खराब था और और उसी रास्ते के बगल से एक नदी थी. बालू से लोड ट्रक को जब रमेश यादव लेकर आगे बढ़ा तो वह नदी की तरफ गिरकर पलट गया. जिसके बाद ट्रक में लोड बालू में रमेश दब गया.''
कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर पर आरोप
मृतक के साथी ड्राइवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ''घटना के बाद वह दौड़कर कंपनी के डायरेक्टर के पास गया और मदद की गुहार लगाते हुए कहा की रमेश का ट्रक नदी में पलट गया है. पास में ही जेसीबी खड़ी हुई है अगर तत्काल मदद मिल जाए तो रमेश के जान बच सकती है. लेकिन डायरेक्टर ने उसे दुत्कार कर वहां से भगा दिया और कहा की मरता है तो मरने दो.'' साथी ट्रक ड्राइवर का कहना था की इसके बाद उसने खुद ट्रक का कांच तोड़कर रमेश को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
- भंडारा खाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को बोलेरो ने मारी टक्कर, एक दर्जन लोग घायल
- सीमेंट की ईंट मारकर युवक की हत्या, हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा, 2 आरोपी गिरफ्तार
गुस्साए परिजन ने कंपनी से 50 लाख मुआवजे की मांग की
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजन ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और परिजन को समझाइस देने का प्रयास किया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई. मामले पर परिजन और मृतक के साथी ड्राइवर की मांग थी की रमेश के छोटे छोटे बच्चे और पत्नी है. उनके भरण पोषण के लिए कंपनी की ओर से 50 लाख की मुआवजा राशी दी जाए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सीएसपी रितु उपाध्याय का कहना है कि, ''रावतसर से मुकुंदपुर की ओर जाने वाले रास्ते में एक ट्रक हादसा हुआ है. जिसमें हाइवा ट्रक नदी में जा गिरा और जिससे चालक रमेश यादव की मौत हुई है. घटना से गुस्साए परिजन ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम किया था. जाम खुलवाकर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.''