सतना : प्रयागराज महाकुंभ को लेकर ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भड़क उठे. उन्होंने कहा, '' विपक्ष को भगवान के प्रति श्रद्धा नहीं है, जिस प्रकार का बयान ममता जी ने दिया कि यह प्रयागराज नहीं 'मृत्यु कुंभ' है, मृत्यु की राजनीति इस देश के अंदर लाने का काम ममता जी ने किया, मैं बंगाल का प्रभारी था और 6 साल के अंदर 400 से ज्यादा हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या ममता जी ने करवाई हैं, तो हत्या करना और राजनीति में हत्या कराना, यह तो उनका राजनीति में एक तरीके से धंधा है.''
चुल्लूभर पानी में डूब मरना चाहिए : विजयवर्गीय
सतना दौरे पर आए कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, '' वे कुंभ जैसे एक पवित्र स्थान को 'मृत्यु कुंभ' बोल रही हैं, मुझे लगता है कि उन्हें शर्म आना चाहिए और चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. आपके प्रदेश में क्या हो रहा है, पहले ये तो देखिए, डॉक्टर अस्पताल के अंदर सुरक्षित नहीं है, हॉस्पिटल के अंदर सामूहिक दुष्कर्म होता है और फिर हत्या हो जाती है. इतनी बड़ी घटना होती है और मुख्यमंत्री जी बेशर्म की तरह इस प्रकार 'मृत्यु कुंभ' है बयान देती हैं. मुझे लगता है कि उन्हें अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए और क्षमा मांगना चाहिए कि सनातन धर्म कि खिलाफ उनका बयान है, और वे हमेशा सनातन धर्म के खिलाफ बक-बक करती रहती हैं.''
क्या था ममता बनर्जी का महाकुंभ पर बयान?
दरअसल, पिछले दिनों बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने महाकुंभ प्रबंधन को लेकर यूपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि महाकुंभ 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है. इस बयान को लेकर उनकी देशभर में आलोचना हो रही है. टीएमसी नेता के बयान को हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने वाला बताया गया है. वहीं बीजेपी समेत तमाम पार्टीयों के नेता भी इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
शीला दीक्षित को बाद दिल्ली को मिली मजबूत सीएम
मीडिया से चर्चा करते हुए सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में महिला सीए बनाए जाने पर कहा, '' यह महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण है. दिल्ली जैसे राज्य के अंदर शीला दीक्षित के बाद एक मजबूत मुख्यमंत्री बनी हैं. केजरीवाल जी ने एक महिला को सीएम बनाया था पर वह खुद कहती थीं कि मैं केयरटेकर हूं. यह कुर्सी केजरीवाल जी के लिए है. अब एक सशक्त महिला को सशक्त काम देने का काम मोदी जी ने किया है, और महिला सशक्तिकरण का यह सबसे बड़ा उदाहरण है.''
सतना प्रवास पर थे कैलाश विजयवर्गीय
गौरतलब है कि मप्र बीजेपी के नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सतना जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. सतना प्रवास के दौरान उन्होंने सबसे पहले शहर के निजी महाविद्यालय में वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रबुद्धजनों से चर्चा की. इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला समिति की बैठक ली. शाम को भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद विजयवर्गीय देर शाम शहर के बीच पन्नी लाल चौक में स्थित जैन मंदिर पहुंचे, जहां जैन गुरु आचार्य समय सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया.
सतना मेडिकल कॉलेज में कैसर यूनिट?
सतना जिले के मेडिकल कॉलेज के बनाए जा रहे अस्पताल में कैंसर यूनिट हटाए जाने की बात सामने आई थी, इस बारे में जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, '' हमने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला जी से बात की है, हम लोग बैठकर उसे पर चर्चा करेंगे. मुझे नहीं लगता कि कैंसर यूनिट को हटाने का निर्णय था, या बनाने का निर्णय था. यहां अस्पताल बनाने का निर्णय था, लेकिन कैंसर यूनिट की चर्चा क्यों चल पड़ी है यह पता नहीं, यदि ऐसा कुछ हुआ तो मैं आपके माध्यम से यह वादा करता हूं कि अगर सरकार ने हटाया होगा, तो सरकार यह निर्णय वापस लेगी और कैंसर यूनिट मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में लगेगी.''
यह भी पढ़ें -