दुमका में बयान देते मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा. (वीडियो-ईटीवी भारत) दुमकाःउपराजधानी दुमका के बासुकीनाथ में मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 पार का लक्ष्य हासिल करेगी.
बासुकीनाथ बाबा और जनता का आशीर्वाद पीएम मोदी के साथः वीडी शर्मा
इस दौरान भाजपा नेता वीडी शर्मा ने कहा कि जनता जनार्दन और बाबा बासुकीनाथ का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल चुका है. संथाल परगना की तीन सीट सहित झारखंड की सभी 14 सीटों पर भाजपा की जीत होगी.
बाबा बासुकिनाथ की पूजा कर मांगा आशीर्वाद
इसके पूर्व मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने दुमका के बाबा बासुकीनाथ मंदिर पहुंचकर षोडशोपचार विधि से पूजा-अर्चना की. पुरोहित पंडित मणिकांत झा उर्फ मन्नो बाबा सहित अन्य पुरोहितों ने विधि-विधान पूर्वक बाबा बासुकीनाथ, माता पार्वती, माता काली, शत्रु संहारिणी बगलामुखी माता की पूजा अर्चना और आरती कराई. वीडी शर्मा ने बाबा बासुकीनाथ की पूजा कर मंगलकामना की.
बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं संग वीडी शर्मा ने की बैठक
पूजन के बाद वीडी शर्मा ने बासुकीनाथ नगर में स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने गोड्डा लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे की जीत को लेकर मंत्रणा की. इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्य अभयकांत प्रसाद, संजय शौर्य, संदीप पांडेय, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री मनोरमा देवी, नगर संयोजक राजेश गुप्ता, नगर मंत्री नरेश पंडा, महामंत्री कार्तिक राव, भाजयुमो नगर अध्यक्ष पप्पू सिंह, आशुतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-
जामताड़ा में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में सीएम चंपाई ने भाजपा पर किया जुबानी हमला, कहा- मोदी सरकार में लोकतंत्र और संविधान खतरे में - Lok Sabha Election 2024
दुमका में बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा-विकास के लिए पीएम मोदी के हाथों को बनाएं मजबूत - Lok Sabha Election 2024
दुमका में छत्तीसगढ़ की बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने दिया बयान, कहा- देश के विकास के लिए मोदी के हाथों को करें मजबूत - Lok Sabha Election 2024