भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र हंगामेदार हो सकता है. 1 जुलाई से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में प्रदेश में हुए घोटालों और गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने इसके लिए व्हाट्सअप नंबर जारी कर आम जनता से भ्रष्टाचार, अपराधों, दलितों के घोषणा से जुड़े सबूत भेजने की अपील की है. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के मुताबिक जनता की इस आवाज को कांग्रेस मजबूती से सदन में उठाएगी.
नेता प्रतिपक्ष ने जारी किया नंबर
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर लोगों से सहयोग मांगा है. उन्होंने ट्वीट कर अपील की है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर घोटाले, अपराध, दलितों के साथ अत्याचार और माफिया राज पनप रहा है. बीजेपी के जंगलराज ने मध्य प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है. यहां दिन-प्रतिदिन लूट, डकैती, अपहरण, घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं. आगामी विधानसभा के मॉनसून सत्र में सभी घोटालों को उजागर करने के लिए जनता से इनसे जुड़े दस्तावेजों मांगे हैं.
सदन में उठाए जाएंगे तमाम मामले
ईटीवी भारत से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में जितने भी घोटाले हुए हैं. चाहे वह नर्सिंग घोटाला हो या फिर जल जीवन मिशन का घोटाला सभी घोटालों पर सरकार से बात करेंगे. ताजा मामला परिवहन नाकों का सामने आया है. आखिर सरकार इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही. जबकि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तक इस मामले में परिवहन विभाग को निर्देष दे चुके हैं, कि चौकियों को बंद किया जाए, लेकिन प्रदेश सरकार इन्हें बंद नहीं कर रही. इसका मतलब साफ है कि सरकार के पास दो नंबर का पैसा आ रहा है.
बड़ी मछलियों पर कार्रवाई क्यों नहीं?
नर्सिंग घोटाले में सरकार की कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'सरकार इस घोटाले में छोटे कर्मचारियों को निपटा रही है, लेकिन बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. सरकार इस मामले में बड़ी मछलियों को बचा रही है. क्या मुख्यमंत्री बड़े लोगों पर कार्रवाई करने से डरती है.'