मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा में बीजेपी को संकल्प पत्र के वादे याद दिलाएगी कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष ने ये मुद्दे गिनाए

MP assembly budget session 2024 : मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष को घेरने की कांग्रेस ने जोरदार तैयारी की है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि सरकार की नीति और नियम गलत हैं. बीजेपी ने चुनाव में जो वादे किए थे, उसे सरकार में आते ही भुला दिया गया.

MP assembly budget session 2024
विधानसभा में बीजेपी को संकल्प पत्र के वादे याद दिलाएगी कांग्रेस,

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 4:27 PM IST

भोपाल।नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उससे प्रदेश सरकार मुकरती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी अपने संकल्प पत्र को गीता और रामायण की तरह बताते थे, लेकिन सरकार अब अपने वादों को भुला रही है. सरकार में आते ही बीजेपी में लाड़ली बहनों को अपात्र घोषित कर रही है. बीजेपी ने लाड़ली बहना को 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन अब नहीं दिया जा रहा. सरकार 2700 रुपए में प्रति क्विंटल गेहूं और 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से धान की खरीदी नहीं कर रही है. किसान परेशान हैं. सरकारी की नीति और नियम गलत है. इसको लेकर सभी कांग्रेस विधायक विधानसभा में आवाज बुलंद करेंगे.

सीएम अपनी ब्रांडिग में व्यस्त

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी ब्रांडिंग करने में ही व्यस्त हैं. जबकि प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी तीन माह से मानदेय नहीं मिल रहा. मुख्यमंत्री को अपनी ब्रांडिंग से फुर्सत मिले तो जनता का ध्यान दें. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की गारंटी सिर्फ चुनावी होती है. गारंटी होती तो करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद प्रदेश में हर जगह पानी पहुंचना चाहिए था, लेकिन यह नहीं पहुंच रहा. प्रदेश में केन्द्र की हजारों करोड़ की योजनाएं धूल खा रही हैं.

ALSO READ:

कांग्रेस के सभी नेता चुनाव को तैयार

सिंघार ने कहा कि बीजेपी सिर्फ माहौल बनाकर चुनाव जीतना चाहती है. गारंटी चुनाव तक ठीक है, लेकिन लोगां की सेवा भी करनी चाहिए. कांग्रेस के सीनियर नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार किए जाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि पार्टी जिसे कहेगी वह लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. ऐसा कहना गलत है कि कोई नेता चुनाव लड़ना नहीं चाहता. लोकसभा चुनाव के लिए बुलाई गई मीटिंग में कई आवेदन आए हैं. एक लोकसभा सीट पर 5 से 10 उम्मीदवारों द्वारा चुनाव के लिए आवेदन किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details