भोपाल।नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उससे प्रदेश सरकार मुकरती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी अपने संकल्प पत्र को गीता और रामायण की तरह बताते थे, लेकिन सरकार अब अपने वादों को भुला रही है. सरकार में आते ही बीजेपी में लाड़ली बहनों को अपात्र घोषित कर रही है. बीजेपी ने लाड़ली बहना को 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन अब नहीं दिया जा रहा. सरकार 2700 रुपए में प्रति क्विंटल गेहूं और 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से धान की खरीदी नहीं कर रही है. किसान परेशान हैं. सरकारी की नीति और नियम गलत है. इसको लेकर सभी कांग्रेस विधायक विधानसभा में आवाज बुलंद करेंगे.
सीएम अपनी ब्रांडिग में व्यस्त
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी ब्रांडिंग करने में ही व्यस्त हैं. जबकि प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी तीन माह से मानदेय नहीं मिल रहा. मुख्यमंत्री को अपनी ब्रांडिंग से फुर्सत मिले तो जनता का ध्यान दें. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की गारंटी सिर्फ चुनावी होती है. गारंटी होती तो करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद प्रदेश में हर जगह पानी पहुंचना चाहिए था, लेकिन यह नहीं पहुंच रहा. प्रदेश में केन्द्र की हजारों करोड़ की योजनाएं धूल खा रही हैं.