बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्सीडेंट के बाद चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सभी लोग - CAR CAUGHT FIRE IN PATNA

पटना में एक्सीडेंट के बाद चलती कार में आग लग गई. जिस वजह से अफरातफरी मच गई.

car caught fire in Patna
पटना में कार में आग लगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2024, 7:45 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 7:53 PM IST

पटना:राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के गोरखनाथ लेन में धक्का मारकर भाग रही कार में अचानक बीच सड़क पर आग लग गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक गाड़ी पास के चौराहे पर एक बाइक सवार को धक्का मार दिया था. इसके बाद दोनों में बीच सड़क पर तू-तू मैं-मैं होने लगी. इसी बीच वह गोरखनाथ लेन की तरफ वह भागने करने लगा. जैसे ही गाड़ी बैक हुई, फिर से दो-तीन लोगों को मामूली धक्का लग गया. वहीं एक पोल से भी गाड़ी टकरा गई, जिसके बाद लोगों ने कार पर पथराव कर दिया.

चलती कार में लगी आग: वहीं, गाड़ी काफी स्पीड से गोरखनाथ लेन से निकल रही थी. इसी दौरान गली के भीतर दीवार से रगड़ खा गई और अचानक आग लग गई. गाड़ी गुजरात नंबर की है, जिसका नंबर GA 07H 8741 है. चलती कार में आग लगने के बाद कार सवार घटनास्थल से गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.

पटना में बीच सड़क पर चलती कार में लगी आग (ETV Bharat)

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू:जब अग्निशमन की गाड़ी पहुंची, उस समय तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. अंदर रखे सामान भी जल गए थे. आग की लपट काफी तेज थी. जिस वजह से तार में भी आग पकड़ लिया था. अग्निशमन अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तीन गाड़ी मौके पर भेजी गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जांच का विषय है कि इस गाड़ी का ऑनर कौन है, क्योंकि अभी तक सभी फरार हैं. इस पर एक कमिटी बनाकर जांच कराई जाएगी.

कार में आग बुझाते अग्निशमन कर्मी (ETV Bharat)

"सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन में आग लगी है. जिसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है."- अजीत कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी

Last Updated : Dec 1, 2024, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details