पटना:राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के गोरखनाथ लेन में धक्का मारकर भाग रही कार में अचानक बीच सड़क पर आग लग गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक गाड़ी पास के चौराहे पर एक बाइक सवार को धक्का मार दिया था. इसके बाद दोनों में बीच सड़क पर तू-तू मैं-मैं होने लगी. इसी बीच वह गोरखनाथ लेन की तरफ वह भागने करने लगा. जैसे ही गाड़ी बैक हुई, फिर से दो-तीन लोगों को मामूली धक्का लग गया. वहीं एक पोल से भी गाड़ी टकरा गई, जिसके बाद लोगों ने कार पर पथराव कर दिया.
चलती कार में लगी आग: वहीं, गाड़ी काफी स्पीड से गोरखनाथ लेन से निकल रही थी. इसी दौरान गली के भीतर दीवार से रगड़ खा गई और अचानक आग लग गई. गाड़ी गुजरात नंबर की है, जिसका नंबर GA 07H 8741 है. चलती कार में आग लगने के बाद कार सवार घटनास्थल से गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू:जब अग्निशमन की गाड़ी पहुंची, उस समय तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. अंदर रखे सामान भी जल गए थे. आग की लपट काफी तेज थी. जिस वजह से तार में भी आग पकड़ लिया था. अग्निशमन अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तीन गाड़ी मौके पर भेजी गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जांच का विषय है कि इस गाड़ी का ऑनर कौन है, क्योंकि अभी तक सभी फरार हैं. इस पर एक कमिटी बनाकर जांच कराई जाएगी.
"सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन में आग लगी है. जिसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है."- अजीत कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी