राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में 32 हजार करोड़ के एमओयू साइन, सोलर में दिखा रुझान

बीकानेर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट के तहत 32 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा एमओयू सोलर पार्क के हैं.

Rising Rajasthan 2024
बीकानेर में जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट (Photo ETV Bharat Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 7:23 PM IST

बीकानेर: जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट बुधवार को हुई. इस दौरान 131 निवेशकों ने 32 हजार करोड़ रुपए के एमओयू पर दस्तखत किए. उम्मीद जताई जा रही है कि इनसे लगभग 24 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. कार्यक्रम में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े.

उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर प्रदेश और जिला स्तर पर इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किए जा रहे हैं. इससे निवेश के नए रास्ते खुलेंगे और आने वाले समय में राजस्थान औद्योगिक दृष्टि से अग्रिम पंक्ति में होगा.

हवाई सेवा का विस्तार होगा:केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में हवाई सेवाओं के विस्तार की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं. दिसंबर तक वंदे भारत एक्सप्रेस यहां से शुरू करवाने का प्रयास किया जा रहा है. जिले में ड्राई पोर्ट की स्थापना की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. मेघवाल ने कहा कि बीकानेर को विकास की दृष्टि से किसी कीमत पर पीछे नहीं रहने देंगे. समिट के दौरान किए गए सभी एमओयू समयबद्ध क्रियांवित किए जाएंगे.

पढ़ें: राजस्थानी अंदाज में किया जाएगा पावणों का स्वागत, खरीदारी करने पर नो प्रॉफिट-नो लॉस का डिस्काउंट

बीकानेर का नाम ही पहचान:चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े. उन्होंने कहा कि बीकानेर, पश्चिम राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण शहर है. यहां पर्यटन, सोलर, सिरेमिक, वूलन, पापड़, भुजिया और मिठाई सहित विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं. यह समिट इन संभावनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण साबित होगा. उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार निजी क्षेत्र के औद्योगिक निवेशकों के साथ पार्टनर के रूप में काम करेगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उद्यमियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

350 बिलियन डॉलर राजस्थान में:खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का सपना राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित करना है. उन्होंने कहा कि इन्हें साकार करने में उद्योग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी. गोदारा ने कहा कि समिट के माध्यम से हजारों करोड़ के इन्वेस्टमेंट आएंगे तो रेगिस्तान की धरती की किस्मत चमक जाएगी. उन्होंने कहा कि आज बीकानेर मूंगफली, सरसों, ग्वार, मोठ उत्पादन में ऊपरी पायदान पर है. वहीं, सोलर क्षेत्र में बड़ा निवेश बीकानेर को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएगा.

प्रशासन समन्वय के साथ एमओयू पर करेगा काम:कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कहा कि सभी एमओयू की समयबद्ध क्रियांविति की जाएगी. जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि राज्य सरकार के इस नवाचार के प्रति निवेशकों ने विशेष रुचि दिखाई है. इसके फलस्वरूप बड़ी संख्या में एमओयू किए गए हैं. कार्यक्रम में बीकानेर विधायक जेठानंद व्यास और श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत भी मौजूद रहे.

पढ़ें: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट में बीकानेर में होंगे 30520 करोड़ रुपए के एमओयू, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

सोलर क्षेत्र में दो कंपनियां निवेश करेंगी 28 हजार करोड़:जिला स्तरीय समारोह के दौरान नेकोफ ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 20 हजार करोड़ तथा क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 8 हजार करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू का हस्तांतरण किया गया. हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड द्वारा 375, एसए रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 280 तथा ओविक सोलर द्वारा 200 करोड, साईं वीएसएलपी बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 123, मुकेश ट्रेडिंग कॉरपोरेशन द्वारा 120 तथा जैन केयरिंग कॉर्पोरेशन, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड तथा श्री राम सुपर स्पेशलिटी सर्जिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 100 करोड़ रुपए निवेश के करार हुए.

इन क्षेत्रों में होगा निवेश:इन्वेस्टमेंट समिट में एग्रो और एग्रो प्रोसेसिंग, आयुष, बायोफ्यूल सेरेमिक्स और ग्लास, कोल्ड चैन एंड प्रिजर्वेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी रिन्यूएबल एंड नॉन रिन्यूएबल, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, गैस ग्रिड डेवलपमेंट, ग्रीन हाइड्रोजन, हेल्थकेयर, पैकेजिंग, प्लास्टिक, सोलर मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म वेयरहाउसिंग सहित विभिन्न क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details