ETV Bharat / state

परबतसर पुलिस की जुआ-सट्टे पर बड़ी कार्रवाई, 17 जुआरी गिरफ्तार, 9 लाख से ज्यादा रुपए जब्त - BIG ACTION ON GAMBLING

परबतसर में पुलिस ने एक रिसॉर्ट में छापा मारकर 17 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है.

Big action on gambling
पुलिस ने 17 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. (ETV Bharat Kuchaman)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2024, 6:08 PM IST

कुचामनसिटी : परबतसर पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने जुए और सट्टे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने परबतसर बाईपास स्थित एक रिसॉर्ट पर छापा मारा और वहां जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 9,48,000 रुपए की नकदी भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि परबतसर बाईपास पर स्थित एक रिसॉर्ट में जुआ खेला जा रहा है. इस सूचना के आधार पर परबतसर पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए जुआरी अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ और नागौर क्षेत्रों के निवासी हैं. एसपी ने यह भी बताया कि जुआरियों के नेटवर्क के बारे में जानकारी मिली है कि जयपुर और जोधपुर के बड़े जुआरी ऐसे कस्बों के रिसॉर्ट्स में आकर जुआ खेलने के लिए जुआरियों को बुलाते हैं.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर जब्त की 1 लाख से ज्यादा की नकदी - 10 gamblers arrested in Dholpur

हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि पुलिस अब यह जांच रही है कि इन जुआरियों ने और कौन-कौन से स्थानों और जिलों में जुआ खेलने के स्थान चिन्हित किए हैं. इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस जुआ रैकेट में कौन लोग शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

कुचामनसिटी : परबतसर पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने जुए और सट्टे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने परबतसर बाईपास स्थित एक रिसॉर्ट पर छापा मारा और वहां जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 9,48,000 रुपए की नकदी भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि परबतसर बाईपास पर स्थित एक रिसॉर्ट में जुआ खेला जा रहा है. इस सूचना के आधार पर परबतसर पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए जुआरी अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ और नागौर क्षेत्रों के निवासी हैं. एसपी ने यह भी बताया कि जुआरियों के नेटवर्क के बारे में जानकारी मिली है कि जयपुर और जोधपुर के बड़े जुआरी ऐसे कस्बों के रिसॉर्ट्स में आकर जुआ खेलने के लिए जुआरियों को बुलाते हैं.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर जब्त की 1 लाख से ज्यादा की नकदी - 10 gamblers arrested in Dholpur

हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि पुलिस अब यह जांच रही है कि इन जुआरियों ने और कौन-कौन से स्थानों और जिलों में जुआ खेलने के स्थान चिन्हित किए हैं. इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस जुआ रैकेट में कौन लोग शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.