झालावाड़ : राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को झालावाड़ जिले का एक दिवसीय दौरा किया. मंत्री के दौरे के दौरान कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के कर्मचारियों ने विद्युत इकाइयों में हो रहे ज्वाइंट वेंचर के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं, डिस्कॉम कर्मचारियों ने भी मंत्री से मुलाकात कर निजीकरण के बढ़ते प्रभाव पर अपनी चिंता व्यक्त की
मंत्री हीरालाल नागर ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार डिस्कॉम कर्मचारियों के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा. उन्होंने कहा, “यदि किसी कर्मचारी को किसी प्रकार की नाराजगी है, तो सरकार उनकी बात सुनेगी.” इसके अलावा, थर्मल इकाइयों में हो रहे ज्वाइंट वेंचर के बारे में मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों और इंजीनियरों के हितों का पूरा ध्यान रखा है. उन्होंने कहा कि विद्युत उत्पादन में वृद्धि के लिए नई इकाइयों की स्थापना जरूरी है और इसके लिए एनटीपीसी जैसे केंद्रीय उपक्रमों से साझेदारी की जा रही है, लेकिन सरकार कर्मचारियों का अहित नहीं होने देगी.
इसे भी पढ़ें- सीकर में 8 हजार से ज्यादा विद्युत कनेक्शन पेंडिंग, मंत्री ने कहा-शीघ्रता से जारी हो कृषि कनेक्शन
72 घंटे में बदला जाएगा ट्रांसफार्मर : मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि जिले में अगले तीन दिनों में पर्याप्त ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए जाएंगे और अगले सात दिनों में सभी खराब डीपी को बदल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि अगले सात दिनों में कोई ट्रांसफार्मर जलता है, तो उसे 72 घंटे के भीतर बदल दिया जाएगा. मंत्री ने अपने दौरे के अंतिम चरण में खण्डिया पावर हाउस के कॉन्फ्रेन्स हॉल में विद्युत विभाग और परवन वृहद सिंचाई परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक की और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस बैठक में डग विधायक कालूराम मेघवाल, मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया और किसान संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.