ETV Bharat / state

जिला मुख्यालय पर सेना की गौरव सेनानी रैली, पहुंचे हजारों पूर्व सैनिक, वीरांगनाओं का किया सम्मान - GAURAV SENANI RALLY IN DEEDWANA

डीडवाना में सेना की ओर से गौरव सेनानी रैली का आयोजन किया गया. इसमें सैनिकों की 1800 से ज्यादा समस्याएं सुनी गई.

Gaurav Senani Rally in Deedwana
गौरव सेनानी रैली (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2024, 6:36 PM IST

कुचामनसिटी: डीडवाना के राजकीय खेल स्टेडियम में रविवार को सेना की ओर से गौरव सेनानी रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में डीडवाना के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिनस्थ डीडवाना, लाडनूं, मकराना, परबतसर, कुचामन व नावां तहसीलों से हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं उमड़ी. रैली में शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया, वहीं पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया.

गौरव सेनानी रैली में पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान (ETV Bharat Kuchaman City)

पूर्व सैनिक कर्नल अर्जून राम ने बताया कि रैली के दौरान आर्मी की और से विभिन्न स्टॉल लगाई गई, जिन पर अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई. इन स्टॉल पर पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याएं सुनी गई और मौके पर ही उनका समाधान किया गया. साथ ही वीरांगनाओं ओर युद्धों में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर सेना के जवानों की ओर से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. साथ ही सिख जवानों की ओर से सांस्कृतिक और युद्ध कौशल की प्रस्तुति दी गई. वहीं जवानों ने युद्ध के अनेक करतब दिखाए.

पढ़ें: झुंझुनू में 51 वीरांगनाओं का सम्मान, UP के उपमुख्यमंत्री बोले- ऐसा मौका सौभाग्य से मिलता है

रैली में साउथ वेस्टर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने भी शिरकत की. उन्होंने अपने संबोधन में सैनिकों को देश का रखवाला करार देते हुए रिटायरमेंट के बाद देश और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रैलियों के माध्यम से हम पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करते हैं. रैली से पूर्व हमारी टीमों ने गांव-गांव जाकर पूर्व सैनिकों से मुलाकात की और उनकी समस्या सुनी, जिसका परिणाम यह हुआ कि हमें 1800 से ज्यादा समस्या मिली, जिनमें से अधिकांश का हम समाधान कर चुके हैं.

कुचामनसिटी: डीडवाना के राजकीय खेल स्टेडियम में रविवार को सेना की ओर से गौरव सेनानी रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में डीडवाना के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिनस्थ डीडवाना, लाडनूं, मकराना, परबतसर, कुचामन व नावां तहसीलों से हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं उमड़ी. रैली में शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया, वहीं पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया.

गौरव सेनानी रैली में पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान (ETV Bharat Kuchaman City)

पूर्व सैनिक कर्नल अर्जून राम ने बताया कि रैली के दौरान आर्मी की और से विभिन्न स्टॉल लगाई गई, जिन पर अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई. इन स्टॉल पर पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याएं सुनी गई और मौके पर ही उनका समाधान किया गया. साथ ही वीरांगनाओं ओर युद्धों में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर सेना के जवानों की ओर से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. साथ ही सिख जवानों की ओर से सांस्कृतिक और युद्ध कौशल की प्रस्तुति दी गई. वहीं जवानों ने युद्ध के अनेक करतब दिखाए.

पढ़ें: झुंझुनू में 51 वीरांगनाओं का सम्मान, UP के उपमुख्यमंत्री बोले- ऐसा मौका सौभाग्य से मिलता है

रैली में साउथ वेस्टर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने भी शिरकत की. उन्होंने अपने संबोधन में सैनिकों को देश का रखवाला करार देते हुए रिटायरमेंट के बाद देश और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रैलियों के माध्यम से हम पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करते हैं. रैली से पूर्व हमारी टीमों ने गांव-गांव जाकर पूर्व सैनिकों से मुलाकात की और उनकी समस्या सुनी, जिसका परिणाम यह हुआ कि हमें 1800 से ज्यादा समस्या मिली, जिनमें से अधिकांश का हम समाधान कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.