सोनीपत: राई स्तिथ मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल एक बार फिर सुर्खियों में है. स्पोर्ट्स स्कूल के प्रिंसिपल रहे अशोक मोर पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगे थे. वो सही साबित हुए हैं. सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी की जांच में अशोक मोर दोषी पाए गए हैं. जिसके बाद सरकार द्वारा एक पत्र जारी कर अशोक मोर को प्रिंसिपल के पद से हटाने के आदेश दिए हैं. अशोक मोर पर साल 2022 में करोड़ों रुपये के गबन का आरोप है.
प्रिंसिपल रहे अशोक मोर पर आरोप तय: राई स्पोर्ट्स स्कूल के प्रिंसिपल रहे अशोक मोर पर साल 2022 में करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगा था. प्रिंसिपल रहे अशोक मोर ने एक करोड़ 35 लाख से ज्यादा के कार्य सरकार से बिना परमिशन के करवाए थे. जिसमें स्कूल में स्विमिंग पूल की रिपेयरिंग का कार्य शामिल रहा. जो पीडब्ल्यूडी विभाग को करना था, लेकिन बगैर इजाजत के ही वो कार्य करवा दिया गया.
जांच कमेटी का किया गया था गठन: अशोक मोर ने स्कूल में दाखिला प्रक्रिया में भी बदलाव किया, स्कूल में कृषि योग्य भूमि को भी बगैर इजाजत के ही लड़कियों का गोल्फ कोर्स बना दिया. जिसमें सरकार की कोई भी इजाजत नहीं ली गई. वहीं इनके बाद अशोक मोर पर एक जांच कमेटी बनाई गई थी. जिस कमेटी की जांच में अशोक मोर दोषी पाए गए हैं. इसके बाद सरकार ने पत्र जारी कर अशोक मोर को प्रिंसिपल के पद से हटाने का आदेश दिया है.