गया : बिहार के गया में एक महिला ने मां-बेटी के रिश्तों को शर्मिंदा कर इज्जत की सौदागर बन गई. बेटी की इज्जत की रक्षा के लिए मां अपनी जान तक को निछावर कर देती है लेकिन गया में एक मां ने ही अपनी बेटी की इज्जत का सौदा कर दिया. पहले नशीली दवाओं को खिलाकर उसका सौदा किया, फिर देह व्यापार करने के लिए उसके साथ जुल्म की सारी हदें पार कर दी. मना करने पर रस्सी से बांध कर रखती थी.
नाबालिग से मां कराती थी देह व्यापार : किशोरी की दर्द भरी पुकार से भी उसकी ममता नहीं जागी. मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ित नाबालिग फरियाद लेकर गया कोर्ट पहुंची और बताया कि बुनियादगंज थाने में भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. पीड़ित नाबालिग ने गया कोर्ट में कंप्लेंट केस दर्ज कराया है, उसने अपने आवेदन में कहा है कि उसकी सगी मां ही देह व्यापार में धकेलने में लगी है.
मना करने पर रस्सी से बांध करती थी पिटाई : बता दें कि उसके पिता की मौत के कुछ महीने पहले हो गई थी. जिसके बाद उसकी मां ने उसके साथ जबरन देह व्यापार करने के लिए मजबूर किया. कई बार उसे नशे की सुई और दवा भी देती रही, जब उसको इसका पता चला तो उसने विरोध किया, तब मां ने खुलेआम उसके साथ मारपीट करने लगी और घर पर पुरुषों को बुलाकर देह व्यापार करने पर मजबूर करने लगी. इससे परेशान होकर वह किसी तरह भाग कर गांव में ही अपनी चाची के पास पहुंची और उसे पूरी घटना के बारे में बताया.