झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जयराम महतो के विधानसभा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, खलिहान में सोये मां-बेटे की जलकर मौत - MOTHER AND SON BURNT TO DEATH

गिरिडीह में जलने से मां बेटे की मौत हो गई है. घटना खलिहान में आग लगने से घटी है.

MOTHER AND SON BURNT TO DEATH
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 11 hours ago

Updated : 11 hours ago

गिरिडीहः जिले के डुमरी में हृदय विदारक घटना घटी है. यहां मां और बेटे की एक साथ मौत हो गई है. घटना डुमरी प्रखंड के छछन्दो पंचायत अंतर्गत जोभी गांव के जिलिमटांड की है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात जिलिमटांड़ निवासी सोमरा मुर्मू की पत्नी नूनिया देवी अपने12 वर्षीय पुत्र बाबूचंद मुर्मू के साथ खलिहान में बने कुंभे में सोने के लिए गई थी. इस दौरान उन्होंने खलिहान में लकड़ी का एक बूटा में आग लगा कर आग तापा और फिर इसके बाद सोने चले गए. हालांकि लकड़ी में लगाई आग धीरे धीरे सुलग गई. यही आग खलिहान में रखे पुआल में पकड़ ली.

घटना पर दुख जताते विधायक जयराम महतो (ईटीवी भारत)

फिर देखते देखते आग की लपटे पूरे खलिहान में फैल गई. आग खलिहान के उस स्थान तक जा पहुंची जहां मां और बेटे सोए हुए थे. इसी आग में जलकर दोनों ने दम तोड़ दिया. सोमरा मुर्मू ने बताया कि जब उसे घटना की जानकारी मिली तो उसने पहले गांव के लोगों को और इसके बाद पुलिस को सूचित किया.

इधर सूचना पर थाना प्रभारी जन्ननाथ पाल मौके पर पहुंचे. पूरी घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी मिली है कि मां और बेटा दोनो खलिहान में बने कुम्भे में सोने गए थे. खलिहान में उन्होंने एक लकड़ी के बोटा में आग लगाई थी. इसी लकड़ी के कारण पूरे खलिहान ने आग लगी और जलने से दोनों की मौत हुई है. कहा कि आगे जांच की जा रही है.

शोकाकुल परिवार से मुलाकात करते विधायक जयराम महतो (ईटीवी भारत)

दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे. जयराम ने मृतक परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया. साथ ही साथ घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कहा कि मृतक के परिजनों को चार - चार लाख का मुआवजा दिया जाए. साथ ही साथ खलिहान में हुए क्षतिपूर्ति की भी भरपाई की जाए.

ये भी पढ़ेंः

सड़क किनारे ताप रहे थे अलाव और मौत आ गयी सामने! जानें, क्या है मामला

साहिबगंज में हत्या, जमीन विवाद में सौतेले भाइयों ने ली भाई की जान

लातेहार में सड़क दुर्घटना में स्कूल के प्रिंसिपल की मौत, शिक्षकों ने उठाए बायोमेट्रिक सिस्टम पर सवाल

Last Updated : 11 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details