लातेहारः जिला लातेहार की पुलिस ने अफीम की खेती करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने जिले के बरियातू थाना क्षेत्र में अभियान चला कर लगभग 10 एकड़ भूमि में लगाई गई अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. पुलिस के द्वारा अफीम की खेती में शामिल लोगों की पहचान करने का भी प्रयास किया जा रहा है. एसपी कुमार गौरव ने बताया कि तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
इस सिलसिले में लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बारियातु थाना क्षेत्र के गुरुवे और खौरा गांव के पास नदी तट से सटे वन भूमि में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है.
सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया और लगभग 10 एकड़ भूमि में लगाई गई अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. इस दौरान पुलिस ने खेत में ट्रैक्टर चला कर फसल को पूरी तरह खत्म कर दिया. अफीम की खेती में शामिल अपराधियों को चिन्हित करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास आरंभ कर दिया है.
लगातार चलेगा अभियान
इस संबंध में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि लातेहार जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अवैध खेती में जो भी लोग शामिल हैं, उनकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि लातेहार जिले में अफीम की खेती के खिलाफ ड्रोन और सैटेलाइट की मदद ली जा रही है. ड्रोन के माध्यम से अफीम की खेती की तलाश जारी है.
जनप्रतिनिधि और आम लोग दें सूचना
एसपी ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी इलाके में अफीम की खेती हो रही हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. एसपी ने कहा कि लोग उनके पर्सनल नंबर पर भी सूचना दे सकते हैं. सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी और अफीम की खेती के खिलाफ कार्रवाई होगी.
एसपी ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में हो रहे अफीम की खेती की सूचना नहीं देते हैं तो इस मामले में उन्हें भी दोषी माना जाएगा. अफीम के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें:
डीआईजी का सख्त निर्देश, कहा- जिस इलाके में अफीम की खेती होगी, वहां के थानेदार पर होगी कार्रवाई
बाइक से हो रही थी डोडा की ढुलाई, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक को दबोचाकोडरमा में सीओ पर ग्रामीणों ने किया हमला, जमीन मापी करने गई थी अंचल की टीम, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का होना है निर्माण - WATER TREATMENT PLANT IN KODERMA