ETV Bharat / state

स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024 में श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की दो टूक, कहा- बिचौलियों से दूर रहें अधिकारी - LABOR MINISTER SANJAY PRASAD YADAV

रांची में स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024 कार्यक्रम में श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कड़ा संदेश अधिकारियों को दिया.

Skill Stakeholders Connect 2024
स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024 कार्यक्रम में श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

रांची: झारखंड सरकार के सभी मंत्री एक्शन में हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सरकार के कामकाज को दुरुस्त करने के लिए दिए गए निर्देश के बाद सभी मंत्रियों के द्वारा विभागीय कामकाज की समीक्षा की जा रही है. जिसके तहत शुक्रवार को श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव कौशल विकास विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल हुए.

विभाग में अब बिचौलियों की नहीं चलेगीः मंत्री

इस दौरान मंत्री संजय प्रसाद यादव ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि विभाग में बिचौलिया और दलालों की अब नहीं चलेगी. यदि इस तरह की कोई शिकायत मिलेगी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. अधिकारियों को श्रम मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे कार्य करने वाले कर्मियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाए.सरकार के कामकाज में सुधार लाने का निर्देश देते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि खाली पदों को भरने के साथ-साथ लंबे समय से विभाग में प्रमोशन नहीं होने के कारण हो रही परेशानी को दूर की जाएगी.

वहीं साहिबगंज में सरकार के द्वारा आवंटन मिलने के बाद भी कुछ निजी कंपनियों के द्वारा कर्मचारियों को कई महीने से भुगतान नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए श्रम मंत्री ने विभागीय सचिव को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिया है. साथ ही ऐसे नियोक्ता को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस तरह की शिकायत आगे सरकार को मिलेगी तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

बयान देते झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024 का आयोजन

श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाईटी द्वारा शुक्रवार को रांची के रेडिसन ब्लू में ‘स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभागीय मंत्री संजय प्रसाद यादव, सचिव मुकेश कुमार, मिशन निदेशक शैलेन्द्र कुमार लाल आदि उपस्थित थे.

इस मौके पर झारखंड के युवाओं को कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ बेहतर नियोजन के अवसर उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई. परिचर्चा में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाईटी अंतर्गत सूचीबद्ध प्रशिक्षण सेवा प्रदाता एजेंसी के प्रतिनिधि, सेक्टर स्किल काउंसिल के प्रतिनिधि, उद्योग समूहों के प्रतिनिधि एवं नियोक्ता कंपनियों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

कार्यक्रम के दौरान मिशन अंतर्गत संचालित राज्य प्रायोजित प्रमुख कौशल विकास योजना ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के तहत विभिन्न सेक्टर्स में प्रशिक्षित और नियोजित युवाओं को श्रम मंत्री के द्वारा जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया गया. इस मौके पर श्रम मंत्री ने नियोजित युवाओं के सफल भविष्य की कामना करते हुए उनको शुभकामनाएं दीं.

मौके पर श्रम मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार एवं श्रम विभाग कौशल विकास के महत्वपूर्ण ढांचे के रूप में काम कर रहा है. हमारा प्रयास कौशल विकास की चुनौतियों का समाधान ढूंढना है. इसके लिए बहुत आवश्यक है कि सभी हितधारक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. सभी हितधारकों के बीच सामूहिक प्रयास एवं जिम्मेदारी की प्रतिबद्धता ही हमारी सफलता सुनिश्चित करेगी.

Skill Stakeholders Connect 2024
स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024 कार्यक्रम में मौजूद उद्योग जगत के प्रतिनिधि. (फोटो-ईटीवी भारत)

समय की मांग को पूरा करने की जरूरतः सचिव

वहीं विभागीय सचिव मुकेश कुमार ने पदाधिकारियों और उपस्थित सभी हितधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब के लिए यह मूल्यांकन का समय है कि कौशल के मानकों पर हमारी उपलब्धि क्या है. समय महत्वपूर्ण है और समय तेजी से बदलता है.जो समय के साथ नहीं चलता, वह पीछे रह जाता है. कौशल विकास के हितधारक होने के नाते हमें समय की मांग को पूरा करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है.

उन्होंने भविष्य के कौशल पर जोर डालते हुए कहा कि कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में पारंपरिक जॉब रोल से बाहर आकर भविष्य की मांग के अनुरूप नए जॉब रोल अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है. यदि हम अपनी युवा शक्ति को सही दिशा में इस्तेमाल नहीं करेंगे तो विकास की राह में काफी पीछे रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की समीक्षा बैठक, कहा- प्रवासी मजदूर का सर्वे कर विभाग को करे रिपोर्ट - MINISTER REVIEW MEETING

तीसरी बार विधायक बनने का मिला इनाम, राजद से संजय यादव बने मंत्री - SANJAY PRASAD YADAV

कृषि, स्वास्थ्य और श्रम विभाग की मंत्रियों ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - REVIEW MEETING

रांची: झारखंड सरकार के सभी मंत्री एक्शन में हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सरकार के कामकाज को दुरुस्त करने के लिए दिए गए निर्देश के बाद सभी मंत्रियों के द्वारा विभागीय कामकाज की समीक्षा की जा रही है. जिसके तहत शुक्रवार को श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव कौशल विकास विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल हुए.

विभाग में अब बिचौलियों की नहीं चलेगीः मंत्री

इस दौरान मंत्री संजय प्रसाद यादव ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि विभाग में बिचौलिया और दलालों की अब नहीं चलेगी. यदि इस तरह की कोई शिकायत मिलेगी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. अधिकारियों को श्रम मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे कार्य करने वाले कर्मियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाए.सरकार के कामकाज में सुधार लाने का निर्देश देते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि खाली पदों को भरने के साथ-साथ लंबे समय से विभाग में प्रमोशन नहीं होने के कारण हो रही परेशानी को दूर की जाएगी.

वहीं साहिबगंज में सरकार के द्वारा आवंटन मिलने के बाद भी कुछ निजी कंपनियों के द्वारा कर्मचारियों को कई महीने से भुगतान नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए श्रम मंत्री ने विभागीय सचिव को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिया है. साथ ही ऐसे नियोक्ता को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस तरह की शिकायत आगे सरकार को मिलेगी तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

बयान देते झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024 का आयोजन

श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाईटी द्वारा शुक्रवार को रांची के रेडिसन ब्लू में ‘स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभागीय मंत्री संजय प्रसाद यादव, सचिव मुकेश कुमार, मिशन निदेशक शैलेन्द्र कुमार लाल आदि उपस्थित थे.

इस मौके पर झारखंड के युवाओं को कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ बेहतर नियोजन के अवसर उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई. परिचर्चा में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाईटी अंतर्गत सूचीबद्ध प्रशिक्षण सेवा प्रदाता एजेंसी के प्रतिनिधि, सेक्टर स्किल काउंसिल के प्रतिनिधि, उद्योग समूहों के प्रतिनिधि एवं नियोक्ता कंपनियों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

कार्यक्रम के दौरान मिशन अंतर्गत संचालित राज्य प्रायोजित प्रमुख कौशल विकास योजना ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के तहत विभिन्न सेक्टर्स में प्रशिक्षित और नियोजित युवाओं को श्रम मंत्री के द्वारा जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया गया. इस मौके पर श्रम मंत्री ने नियोजित युवाओं के सफल भविष्य की कामना करते हुए उनको शुभकामनाएं दीं.

मौके पर श्रम मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार एवं श्रम विभाग कौशल विकास के महत्वपूर्ण ढांचे के रूप में काम कर रहा है. हमारा प्रयास कौशल विकास की चुनौतियों का समाधान ढूंढना है. इसके लिए बहुत आवश्यक है कि सभी हितधारक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. सभी हितधारकों के बीच सामूहिक प्रयास एवं जिम्मेदारी की प्रतिबद्धता ही हमारी सफलता सुनिश्चित करेगी.

Skill Stakeholders Connect 2024
स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024 कार्यक्रम में मौजूद उद्योग जगत के प्रतिनिधि. (फोटो-ईटीवी भारत)

समय की मांग को पूरा करने की जरूरतः सचिव

वहीं विभागीय सचिव मुकेश कुमार ने पदाधिकारियों और उपस्थित सभी हितधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब के लिए यह मूल्यांकन का समय है कि कौशल के मानकों पर हमारी उपलब्धि क्या है. समय महत्वपूर्ण है और समय तेजी से बदलता है.जो समय के साथ नहीं चलता, वह पीछे रह जाता है. कौशल विकास के हितधारक होने के नाते हमें समय की मांग को पूरा करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है.

उन्होंने भविष्य के कौशल पर जोर डालते हुए कहा कि कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में पारंपरिक जॉब रोल से बाहर आकर भविष्य की मांग के अनुरूप नए जॉब रोल अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है. यदि हम अपनी युवा शक्ति को सही दिशा में इस्तेमाल नहीं करेंगे तो विकास की राह में काफी पीछे रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की समीक्षा बैठक, कहा- प्रवासी मजदूर का सर्वे कर विभाग को करे रिपोर्ट - MINISTER REVIEW MEETING

तीसरी बार विधायक बनने का मिला इनाम, राजद से संजय यादव बने मंत्री - SANJAY PRASAD YADAV

कृषि, स्वास्थ्य और श्रम विभाग की मंत्रियों ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - REVIEW MEETING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.