बिहार

bihar

ETV Bharat / state

करमा पूजा का झुर बहाने आईं मां-बेटी गंगा में डूबीं, तलाश में जुटी SDRF की टीम - Mother Daughter Drowned In Ganga

Mother Daughter Drowned In Patna: पटना के मनेर में बड़ा हादसा हुआ है. करमा पूजा पर गंगा नदी में नहाने गई मां-बेटी डूब गई. दोनों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है.

Mother daughter drowned in Patna
पटना में मां बेटी गंगा में डूबी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2024, 1:49 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे मनेर थानाक्षेत्र के खासपुर गांव स्थित गंगा नदी में मां-बेटी डूब गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ से मदद मांगी है. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम दोनों मां-बेटी की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दोनों मां-बेटी की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है.

लापता मां-बेटी की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम (ETV Bharat)

मां-बेटी गंगा में डूबी:मिली जानकारी के अनुसार मनेर थानाक्षेत्र के खासपुर गांव निवासी खुशबू कुमारी करमा पूजा का झुर बहाने के लिए अपनी मां के साथ गंगा नदी में गई थी. इसी दौरान बेटी का पैर फिसल गया. जिसके बाद वो गंगा नदी के समा गई. इधर बचाने के लिए मां लक्ष्मी देवी खुद गंगा नदी के कूद पड़ी लेकिन गंगा नदी में पानी के बहाव होने के कारण दोनों डूब गई.

"करमा पूजा के बाद खासपुर गांव की रहने वाली दोनों मां-बेटी झुर बहाने आई थी. पहले बेटी नदी में उतरी थी. जब वह डूबने लगी तो उसकी मां उसे बचाने की कोशिश करने लगी लेकिन वह भी डूब गई. अभी तक दोनों में से किसी को भी बाहर नहीं निकाल जा सका है."- परिजन

क्या बोले थानाध्यक्ष?:मनेर थाने के एएसआई संजय पासवान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मनेर थानाक्षेत्र के खासपुर गांव के गंगा नदी घाट पर मां-बेटी डूब गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और एसडीआरएफ की टीम पहुंची है. सुबह से दोनों की तलाश की जा रही है. दोनों मां बेटी खासपुर गांव के ही थे. करमा पूजा का झुर बहाने के लिए दोनों नदी तट पर आई थी.

ये भी पढ़ें:

'दुनिया बड़ी जालिम है..' ये कहकर गंगा में कूदा 'हटेला', मौत से पहले Facebook लाइव आकर बताई वजह - Patna Suicide

रील्स के चक्कर में गई जान, बेतिया में नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत - Two teenagers died in Bettiah

ABOUT THE AUTHOR

...view details