पटना:राजधानी पटना से सटे मनेर थानाक्षेत्र के खासपुर गांव स्थित गंगा नदी में मां-बेटी डूब गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ से मदद मांगी है. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम दोनों मां-बेटी की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दोनों मां-बेटी की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है.
मां-बेटी गंगा में डूबी:मिली जानकारी के अनुसार मनेर थानाक्षेत्र के खासपुर गांव निवासी खुशबू कुमारी करमा पूजा का झुर बहाने के लिए अपनी मां के साथ गंगा नदी में गई थी. इसी दौरान बेटी का पैर फिसल गया. जिसके बाद वो गंगा नदी के समा गई. इधर बचाने के लिए मां लक्ष्मी देवी खुद गंगा नदी के कूद पड़ी लेकिन गंगा नदी में पानी के बहाव होने के कारण दोनों डूब गई.
"करमा पूजा के बाद खासपुर गांव की रहने वाली दोनों मां-बेटी झुर बहाने आई थी. पहले बेटी नदी में उतरी थी. जब वह डूबने लगी तो उसकी मां उसे बचाने की कोशिश करने लगी लेकिन वह भी डूब गई. अभी तक दोनों में से किसी को भी बाहर नहीं निकाल जा सका है."- परिजन