पटना: राजधानी पटना में उस वक्त चीख पुकार मच गयी, जब सड़क किनारे तीन महिला के शरीर में आग लग गयी. तीनों महिला सड़क से गुजड़ रही थी. इसी दौरान पास में ट्रांसफर्मर ब्लास्ट कर गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी है, जबकि उसकी बेटी और नतिनी का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. घटना इतनी भयावह थी कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है लेकिन इसे दिखाना सही नहीं होगा.
पटना में महिला जिंदा जलीः घटना जिले के परसा बाजार थाना के बघपुर की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान यशोदा देवी(75) के रूप में हुई है, जो इसी गांव में रहती थी. आग से झुलसने वाली बेटी सरिता देवी और 10 साल की बच्ची(नतिनी) है, जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है.
झाड़-फूंक करा आ रही थी घरः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह यशोदा देवी अपनी बेटी और नतिनी के साथ ओझा के यहां से झाड़-फूंक कराकर आ रही थी. जैसे ही सड़क किनारे लगे ट्रांसफर्मर के पास पहुंची काफी जोर से धमाका हुआ. तीनों इसकी चपेट में आ गए. देखते ही देखते तीनों के शरीर में आग पकड़ ली.
लोगों ने पानी डाल बुझाई आगः जब तक लोग कुछ समझ पाते आग काफी विकराल रूप धारण कर ली थी. चारों ओर चीख पुकार मच गयी थी. सड़क पर खड़ी तीनों आग से जल रही थी. लोगों ने आनन-फानन में बाल्टी से पानी लाकर आग बुझाया, लेकिन तब तक यशोदा देवी पुरी तरह से जल चुकी थी. उसकी बेटी और नतिनी भी काफी चल चुकी थी.
पीएमसीएच में दो भर्तीः आनन-फानन में लोगों ने तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से पटना रेफर कर दिया गया. पटना में इलाज के दौरान महिला यशोदा देवी ने दम तोड़ दिया. यशोदा देवी का पूरा शरीर जल चुका था. पूरा चेहरा काला पड़ गया था. उसकी बेटी और नतिनी पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती है.
लापरवाही का आरोपः महिला को अस्पताल भेजने के बाद फायर बिग्रेड की टीम पहुंचकर ट्रांसफर्मर में लगी आग को बुझाने का काम किया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि 63 केवी के ट्रांसफर्मर पर काफी ज्यादा लोड था. इसी कारण ब्लास्ट कर गया. इस घटना को लेकर परसा थाना प्रभारी ने जांच की बात कही है.
"घटना की जानकारी मिली है. तीनों एक ही गांव की निवासी है. एक महिला की मौत हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -मेनका रानी, थाना प्रभारी, परसा बाजार
यह भी पढ़ेंः
- पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट, मौतों का जिम्मेदार कौन, जानिए अब तक क्या हुआ?
- बिहार स्टेट बार काउंसिल की बैठक, ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में मारे गये वकील के परिजनों के लिए सरकारी नौकरी की मांग
- पटना सिविल कोर्ट ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में घायल मुंशी की इलाज के दौरान मौत, घटना में अब तक वकील समेत चार की मौत