सोलापुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति को इस बार प्रचंड बहुमत मिला है. इससे इतर विपक्ष ने एक बार फिर से ईवीएम का रोना शुरू कर दिया है. वह बार-बार ईवीएम को बैन करके बैलेट पेपर से वोटिंग कराने की बात कह रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र के सोलापुर के मरकरवाडी गांव से बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक यहां के ग्रामीणों ने ईवीएम को लेकर नया ऐलान किया है.
ग्रामीणों ने ईवीएम के नतीजों पर संदेह जताया है, इसलिए उन्होंने अब बैलेट पेपर से पुर्नमतदान कराने की मांग की है. उन्होंने पूरे गांव में बैनर-पोस्टर भी लगाए हैं. वहीं, हरकत में आते हुए प्रशासन ने दोबारा मतदान को रोकने के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया है.
बता दें, यहां की मालशिरस सीट से शरव पवार की एनसीपी पार्टी से उत्तमराव शिवदास जानकर ने जीत का परचम फहराया है. वहीं, मरकरवाड़ी गांव के ग्रामीणों ने दावा किया है कि उत्तमराव शिवदास को बीडेपी कैंडिडेट राम सतपुते के मुकाबले 80 प्रतिशत से ज्यादा वोट दिए गए, लेकिन ईवीएम से गणना की गई तो उन्हें सिर्फ 1,003 वोट ही प्राप्त हुए, जबकि सतपुते को महज 843 ही वोट ही मिले. गांववालों ने दावा किया कि सतपुते को 100-200 वोट से ज्यादा नहीं मिले होंगे. जानकर ने सतपुते ने 13 हजार से अधिक वोटों से हराया. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान हुआ था और मतों की गणना 23 नवंबर को हुई थी.
जिला प्रशासन से की मुलाकात
इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हमलोगों को नतीजों पर संदेह है और दोबारा मतदान की मांग की. इस पर प्रशासन ने उनकी मांग को खारिज करते हुए कर्फ्यू लगा दिया है. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में महायुति को 233 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं, महाविकास अघाड़ी को महज 49 सीटों से संतोष करना पड़ा.
पढ़ें: अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी ने आवास विभाग पर दावा किया