हैदराबाद: साउथ मेगास्टार पवन कल्याण अपनी फिल्मी और राजनीतिक करियर को बखूबी निभा रहे हैं. समाज सेवा के साथ-साथ वह अपने फैंस को एंटरटेन करना नहीं भूल रहें. हाल ही में एक्टर ने अपने फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' के बारे में अपडेट साझा किया है. साथ ही अपने हेक्टिक पोलिटिकल के बारे में भी बात की है.
पवन कल्याण अगले साल अपने फैंस के लिए 'हरि हर वीरा मल्लू' लेकर आ रहे हैं. अभी फिलहाल फिल्म की शूटिंग पर काम चल रहा है. 2 दिसंबर देर रात को पवन कल्याण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'हरि हर वीरा मल्लू' के सेट से अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'हेक्टिक पोलिटिकल शेड्यूल के बाद फाइनली मैं अपने पेंडिंग काम के लिए कुछ घंटे देने में सक्षम हूं'.
सेल्फी में पवन कल्याण को फिल्म के आउटफिट में देखा जा सकता है. मेगास्टार के आउटफिट से ऐसा लग रहा है कि वह किसी जहाज के सीन को सूट करने की तैयारी में हैं. वहीं बैकग्राउंड में शूटिंग के सामना देखा जा सकता है.
पोस्ट के शेयर होते ही फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए. निहारिका कोनिडेला ने अपने अंकल के पोस्ट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट फायर और स्टार स्ट्रक वाली इमोजी छोड़ी है. एक यूजर ने लिखा है, 'तूफान से पहले का सन्नाटा'. एक ने लिखा है, 'जहाज को सीज करो'. एक दूसरे ने कमेंट किया है, 'हम आपकी फिल्म अन्ना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं'. अन्य फैंस ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को लाल दिल और फायर इमोजी से भर दिया है.
'हरि हर वीरा मल्लू' के बारे में
'हरि हर वीरा मल्लू' की शूटिंग फिलहाल विजयवाड़ा में हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही फिल्म का पूरा प्रोडक्शन पूरा हो जाएगा. निधि अग्रवाल ने फीमेल लीड रोल निभाया है. ए. दयाकर राव इस बड़ी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ऑस्कर विनर कीरवानी ने गाने तैयार किए हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है.