नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में इन दिनों जहां धूप निकलने से लोग गर्मी का एहसास कर रहे थे, वहीं रविवार को पारा एक बार फिर गिरा और लोगों ने ठंड महसूस की. रविवार सुबह तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. हालांकि धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार हैं. इसके बाद एक-दो दिन तक तापमान ऐसा ही बना सकता है.
इससे पहले शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिकता के साथ 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को दिन में मौसम साफ रहेगा. सुबह के समय कई इलाकों में धुंध देखी जा सकती है. वहीं 27 जनवरी को भी अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. साथ ही हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है.
प्रदूषण पर गौर किया जाए तो दिल्ली में रविवार को इसमें कमी देखी गई. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 185 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 115, गुरुग्राम में 160, ग्रेटर नोएडा में 115 और नोएडा में एक्यूआई 86 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 224, आनंद विहार में 249, अशोक विहार में 210, बवाना में 240, चांदनी चौक में 201, जहांगीरपुरी में 231, मुंडका में 239, नरेला में 216, पंजाबी बाग में 204, पूसा में 205, रोहिणी में 225, शादीपुर में 201, विवेक विहार में 218 और वजीरपुर में एक्यूआई 260 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर में इस साल 2025 दर्ज की गई 81 प्रतिशत कम बारिश, जानें वजह
सर्दियों के मौसम में इन बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा, सावधान रहना बेहद जरूरी