ETV Bharat / state

करावल नगर में शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को दिलाई दिल्ली दंगे की याद, कहा- अब दिल्ली को केजरीवाल से फ्री कर दो - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को करावल नगर इलाके में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में की जनसभा
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में की जनसभा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2025, 7:20 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक भी मैदान में उतर गए हैं और लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करावल नगर में भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने लोगों को 2020 दिल्ली दंगों की याद दिलाई और आईबी कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा और मिठाई की दुकान में काम करने वाले दिलबर नेगी की निर्मम हत्या का भी जिक्र करते हुए कहा कि अंकित और दिलबर नेगी को किसने चाकू मारा था, ये बात याद होनी चाहिए. जिसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, उनका साथ मत दे देना.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, हम किसी को नहीं छेड़ेंगे, लेकिन हमें कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं. मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने पिछले 10 साल में दिल्ली को दिया क्या है. दिल्ली को 10 साल में सिर्फ तीन चीजें मिली हैं, धूल, धुआं और धोखा. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को तो धोखा दिया ही, यमुना मैया को भी धोखा दे दिया. आज करोड़ों लोग प्रयागराज संगम में डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन क्या केजरीवाल यमुना में डुबकी लगा सकते हैं. दिल्ली देश का मान सम्मान है, लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली को तबाह कर दिया.

बहाई शराब की नदियां: शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा, 'आप' वालों को जमीन दिखा दीजिए, दिल्ली में कमल खिला दीजिए. हमें दिल्ली को विकास की तरफ लेकर जाना है. केजरीवाल लोगों को साफ पानी भले ही न दे पाए, लेकिन शराब की नदियां बहा दी. अब दिल्ली को केजरीवाल से फ्री कर दो. 10 साल बहुत बर्दाश्त कर लिया बहुत झेल लिया.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक भी मैदान में उतर गए हैं और लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करावल नगर में भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने लोगों को 2020 दिल्ली दंगों की याद दिलाई और आईबी कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा और मिठाई की दुकान में काम करने वाले दिलबर नेगी की निर्मम हत्या का भी जिक्र करते हुए कहा कि अंकित और दिलबर नेगी को किसने चाकू मारा था, ये बात याद होनी चाहिए. जिसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, उनका साथ मत दे देना.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, हम किसी को नहीं छेड़ेंगे, लेकिन हमें कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं. मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने पिछले 10 साल में दिल्ली को दिया क्या है. दिल्ली को 10 साल में सिर्फ तीन चीजें मिली हैं, धूल, धुआं और धोखा. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को तो धोखा दिया ही, यमुना मैया को भी धोखा दे दिया. आज करोड़ों लोग प्रयागराज संगम में डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन क्या केजरीवाल यमुना में डुबकी लगा सकते हैं. दिल्ली देश का मान सम्मान है, लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली को तबाह कर दिया.

बहाई शराब की नदियां: शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा, 'आप' वालों को जमीन दिखा दीजिए, दिल्ली में कमल खिला दीजिए. हमें दिल्ली को विकास की तरफ लेकर जाना है. केजरीवाल लोगों को साफ पानी भले ही न दे पाए, लेकिन शराब की नदियां बहा दी. अब दिल्ली को केजरीवाल से फ्री कर दो. 10 साल बहुत बर्दाश्त कर लिया बहुत झेल लिया.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.