नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक भी मैदान में उतर गए हैं और लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करावल नगर में भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने लोगों को 2020 दिल्ली दंगों की याद दिलाई और आईबी कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा और मिठाई की दुकान में काम करने वाले दिलबर नेगी की निर्मम हत्या का भी जिक्र करते हुए कहा कि अंकित और दिलबर नेगी को किसने चाकू मारा था, ये बात याद होनी चाहिए. जिसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, उनका साथ मत दे देना.
8 फरवरी
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 26, 2025
दिल्ली केजरीवाल से फ्री pic.twitter.com/4gnfuCfc67
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, हम किसी को नहीं छेड़ेंगे, लेकिन हमें कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं. मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने पिछले 10 साल में दिल्ली को दिया क्या है. दिल्ली को 10 साल में सिर्फ तीन चीजें मिली हैं, धूल, धुआं और धोखा. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को तो धोखा दिया ही, यमुना मैया को भी धोखा दे दिया. आज करोड़ों लोग प्रयागराज संगम में डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन क्या केजरीवाल यमुना में डुबकी लगा सकते हैं. दिल्ली देश का मान सम्मान है, लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली को तबाह कर दिया.
दिल्ली वालों,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 26, 2025
AAP को जमीन दिखा दीजिए
दिल्ली में कमल खिला दीजिए
हमें दिल्ली को विकास की तरफ लेकर जाना है। pic.twitter.com/jRUT7xPswi
केजरीवाल ने तो यमुना जी को ही धोखा दे दिया... pic.twitter.com/E0vzO5BTmX
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 26, 2025
बहाई शराब की नदियां: शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा, 'आप' वालों को जमीन दिखा दीजिए, दिल्ली में कमल खिला दीजिए. हमें दिल्ली को विकास की तरफ लेकर जाना है. केजरीवाल लोगों को साफ पानी भले ही न दे पाए, लेकिन शराब की नदियां बहा दी. अब दिल्ली को केजरीवाल से फ्री कर दो. 10 साल बहुत बर्दाश्त कर लिया बहुत झेल लिया.
केजरीवाल ने जनता के खून-पसीने की कमाई को बर्बाद किया। pic.twitter.com/Af3kAJETt5
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 26, 2025
यह भी पढ़ें-